जिन लोगों का नाम B से शुरू होता है वे वाद-विवाद से दूर रहते हैं, हर रिश्ते को अंत तक निभाते हैं

किसी भी नाम का कोई न कोई अर्थ ज़रूर होता है। अंक ज्योतिष में नाम के पहले अल्फाबेट का खास महत्व बताया गया है, क्योंकि इसी से व्यक्ति के व्यक्तित्व का पता चलता है।

उज्जैन. अल्फाबेट के खास महत्व की वजह से मां-बाप अपने बच्चे का नाम बहुत सोच-विचार करने के बाद रखते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कैसे होता है B अक्षर वाले लोगों का स्वभाव…

1. जिन लोगों का नाम B अक्षर से शुरू होता है वे अंतर्मुखी होते हैं। अपने विचारों को अपने अंदर समेट के रहते हैं। बेकार के वाद-विवाद से खुद को दूर रखते हैं और ख़ामोशी का सहारा लेते हुए अपने हर कार्य को करते हैं।
2. कई बार बड़ी से बड़ी बात को नज़रंदाज़ कर देते हैं तो कई बार छोटी सी बात पर भड़क जाते हैं पर आमतौर पर ये लोग गुस्से को छुपा कर ही रखते हैं। इसके साथ ये लोग रिश्ते की अहमियत को अच्छे से समझते हैं और एक बार किसी से रिश्ता जोड़ लिया तो उसे अंत तक निभाते हैं।
3. ये लोग सोचते तो बहुत कुछ हैं पर हासिल करने के मामले में पीछे रह जाते हैं। बड़े-बड़े सपने देखना इनकी आदत होती है। अपने काम और करियर के लिए सचेत होते हैं। किसी भी काम को अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लेते हैं।
4. इन्हें अपने विचारों का आदान-प्रदान करना पसंद नहीं होता। ये लोग अपने हर काम को शांत रहकर करते हैं। इनका यही गुण इन्हें कामयाब बनाता है।
5. B नाम वाले लोग भावुक होते हैं इसलिए जल्दी प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन प्यार में पड़ने से पहले अपने प्यार की हर आदत को बखूबी निहारते हैं और उसे बेहतर बनाने में लगे रहते हैं।
6. ये लोग बड़े ही सोशल होते हैं। इनके लिए कोई भी रिश्ता बड़े महत्व का होता है। इनको रिश्ते में गर्माहट और नजदीकियां पसंद है। अपनी इच्छाओं पर काबू पाने की कला में ये माहिर होते हैं।
7. ये सामाजिक रूप से सम्मान पाना चाहते हैं और इसके लिए हमेशा अच्छे दिखने का प्रयास करते हैं।
8. ये लोग हर किसी पर आसानी से भरोसा भी नहीं करते हैं और इनके दोस्तों की संख्या भी कम ही रहती है। अपने आत्मविश्वास के बल पर इन्हें जीवन में कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल होती हैं।
9. जिनका नाम B अक्षर से शुरू होता है वह अपनी ज़िंदगी में नए-नए रास्ते तलाशने में यकीन रखते हैं। अपने लिए कोई एक रास्ता चुनकर उस पर आगे बढ़ना इन्हें अच्छा नहीं लगता।
10. B अक्षर वाले लोग ज़रा संकोची स्वभाव के होते हैं। ये जल्दी अपने मित्रों से भी नहीं घुलते-मिलते। इनकी लाइफ में कई राज़ होते हैं जो इनके करीबी को भी नहीं पता होता।

Latest Videos

ज्योतिष में स्वाभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें

जिन लोगों का नाम A लेटर से शुरू होता है वे होते हैं साहसी और महत्वकांक्षी, जानें इनकी खास बातें

सफल लीडर और मैनेजर होते हैं दिसंबर में जन्में लोग, किस्मत भी देती है इनका साथ

जीवनसाथी और दोस्तों के प्रति ईमानदार होते हैं नवंबर में जन्में लोग, समय पर काम करना होता है पसंद

रोमांटिक स्वभाव के होते हैं अक्टूबर में जन्में लोग, प्यार को ईमानदारी से निभाते हैं

स्मार्ट लेकिन संकोची स्वभाव के होते हैं सितंबर में जन्में लोग, इन्हें संघर्ष से मिलती है सफलता

शांत और ईमानदार होते हैं अगस्त में जन्में लोग, मुश्किल हालात में भी नहीं मानते हार

हंसमुख होते हैं जुलाई में जन्में लोग, लोगों की मदद करना होता है पसंद

हमेशा बेस्ट चीजें ही चाहते हैं जून में जन्में लोग, आकर्षक होता है इनका व्यक्तित्व

डॉमिनेटिंग नेचर के होते हैं मई में जन्में लोग, पार्टनर पर हुकुम चलाना करते हैं पसंद

जिद्दी और जुनूनी होते हैं अप्रैल में जन्म लेने वाले लोग, जो सोचते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं

घूमने के शौकीन और महत्वकांक्षी होते हैं मार्च में जन्मे लोग, जानिए इनसे जुड़ी अन्य खास बातें

भरोसेमंद दोस्त होते हैं फरवरी में जन्में लोग, जानिए इनके नेचर से जुड़ी खास बातें

कैसा होता है जनवरी में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव? जानिए इनसे जुड़ी 10 खास बातें

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

हथेली के ये 10 निशान होते हैं बहुत खास, जानिए इनसे जुड़े शुभ-अशुभ फल

हथेली की इन रेखाओं और निशानों से जानिए आपको कब हो सकता है धन लाभ

हस्तरेखा: हथेली के तिल भी बताते हैं आपकी किस्मत से जुड़ी खास बातें

जिन लोगों की उंगलियों पर होता है तिल वो होते हैं किस्मत वाले, जानिए ऐसी ही खास बातें

समुद्र शास्त्र: नाक से भी जान सकते हैं व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में खास बातें

समुद्र शास्त्र: सोने का तरीका भी बताता है आपके नेचर से जुड़ी कई खास बातें

सामुद्रिक शास्त्र: इस ग्रंथ में लिखे हैं सौभाग्यशाली स्त्रियों के गुण और लक्षण

जानिए कैसा होता है अलग-अलग गर्दन वाले व्यक्तियों का स्वभाव

समु्द्र शास्त्र: स्त्रियों के गाल पर तिल होता है शुभ, डिंपल वाली लड़कियां होती हैं भाग्यशाली

समुद्र शास्त्र: बालों के रंग और आकार-प्रकार से भी जान सकते हैं व्यक्ति का नेचर और फ्यूचर

हथेली पर ऐसे निशान बनाते हैं राजयोग, ऐसे लोग को मिलता है जीवन का हर सुख

हथेली और कलाई के बीच होती है ये खास रेखाएं, इनसे जुड़ा होता है हमारी उम्र और किस्मत का राज

हथेली की इन रेखाओं से जान सकते हैं अपनी किस्मत से जुड़ी ये 10 खास बातें

भविष्य पुराण: इन 8 जगहों के आस-पास होता है जिनका घर, वे लोग सुखी नहीं रह पाते

भविष्य पुराण में बताए गए हैं सूर्यदेव के 12 स्वरूप, यही करते हैं सृष्टि का निर्माण और विनाश

जिन पुरुषों में होते हैं ऐसे शारीरिक लक्षण, वो होते हैं किस्मत वाले

भविष्य पुराण: शारीरिक लक्षणों से जानिए किन पुरुषों को नहीं मिल पाता किस्मत का साथ

अलग होता है हर व्यक्ति के नाखुनों का शेप, इससे जानिए कैसा है किसी व्यक्ति का स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र: पेट का आकार-प्रकार देखकर भी जान सकते हैं स्त्री-पुरुष के स्वभाव से जुड़ी खास बातें

समुद्र शास्त्र से जानिए पैरों के शेप के आधार पर कैसा हो सकता है किसी व्यक्ति का स्वभाव

चलने के तरीके से जान सकते हैं लड़कियों का नेचर और उन पर किस ग्रह का प्रभाव है

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk