जिन लोगों का नाम C से शुरू होता है वो होते हैं किस्मत के धनी, हर क्षेत्र में पाते हैं सफलता

अंक ज्योतिष में नाम के पहले अक्षर का विशेष महत्व होता है। नाम का पहला अक्षर जहां लोगों की पहचान कराता है वहीं ये उनके कई चारित्रिक गुण भी उजागर करता है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 20, 2021 3:28 AM IST

उज्जैन. नाम और उसके पहले अक्षर से व्यक्ति के बारे में काफी कुछ बताया जा सकता है। अंक ज्योतिष के अनुसार, C अक्षर का भाग्य अंक 3 होता है। जानिए कैसे होते हैं C अक्षर से नाम वाले लोग…

1. जिन लोगों का नाम C अक्षर से शुरू होता है उनका भाग्य उनके साथ चलता है। ये जिस क्षेत्र में कदम बढ़ा दें उसी में सफलता मिलती है।
2. ये लोग मस्तमौला स्वभाव होते हैं। दूसरों के दुख में साथ खड़े रहते हैं। हालांकि प्रेम के मामले में थोड़े भावुक होते हैं। जल्दी से किसी के साथ भी घुल मिल जाना इनकी आदत में शुमार होता है।
3. जिन लोगों का नाम C अक्षर से शुरू होता है वो लोग काफी खुशमिजाज होते हैं, इस वजह से इनके कई दोस्त भी बनते हैं।
4. इनके हंसमुख स्वभाव के कारण लोग इनके प्रति काफी आकर्षित होते हैं और इन्हें काफी पसंद भी करते हैं।
5. जिन लोगों का नाम C अक्षर से शुरू होता है वो जहां भी जाते हैं अपनी गहरी पैठ बना लेते हैं। हर महफ़िल में इनका जलवा कायम रहता है।
6. ऐसे लोग काफी भावुक होते हैं इसलिए हमेशा दूसरों की भावनाओं का भी ख्याल रखते हैं।
7. जिन लोगों का नाम C अक्षर से शुरू होता है वो प्रेम में काफी विश्वास करने वाले होते हैं। साथी के साथ इनके प्रेमपूर्ण सम्बन्ध भी काफी अच्छे होते हैं।
8. अपने रिश्ते को लेकर ये बेहद समर्पित और ईमानदार होते हैं। इनका साथी इस कारण इन पर लट्टू होता है।
9. जिन लोगों का नाम C अक्षर से शुरू होता है वो काफी गुड लुकिंग (दिखने में खूबसूरत और स्मार्ट) होते हैं, जिस कारण विपरीत लिंगी लोग इनके प्रति काफी आकर्षित होते हैं।

ज्योतिष में स्वाभाव के बारे में ये भी बताया गया है, पढ़ें

जिन लोगों का नाम B से शुरू होता है वे वाद-विवाद से दूर रहते हैं, हर रिश्ते को अंत तक निभाते हैं

जिन लोगों का नाम A लेटर से शुरू होता है वे होते हैं साहसी और महत्वकांक्षी, जानें इनकी खास बातें

सफल लीडर और मैनेजर होते हैं दिसंबर में जन्में लोग, किस्मत भी देती है इनका साथ

जीवनसाथी और दोस्तों के प्रति ईमानदार होते हैं नवंबर में जन्में लोग, समय पर काम करना होता है पसंद

रोमांटिक स्वभाव के होते हैं अक्टूबर में जन्में लोग, प्यार को ईमानदारी से निभाते हैं

स्मार्ट लेकिन संकोची स्वभाव के होते हैं सितंबर में जन्में लोग, इन्हें संघर्ष से मिलती है सफलता

शांत और ईमानदार होते हैं अगस्त में जन्में लोग, मुश्किल हालात में भी नहीं मानते हार

हंसमुख होते हैं जुलाई में जन्में लोग, लोगों की मदद करना होता है पसंद

हमेशा बेस्ट चीजें ही चाहते हैं जून में जन्में लोग, आकर्षक होता है इनका व्यक्तित्व

डॉमिनेटिंग नेचर के होते हैं मई में जन्में लोग, पार्टनर पर हुकुम चलाना करते हैं पसंद

जिद्दी और जुनूनी होते हैं अप्रैल में जन्म लेने वाले लोग, जो सोचते हैं उसे पूरा करके ही मानते हैं

घूमने के शौकीन और महत्वकांक्षी होते हैं मार्च में जन्मे लोग, जानिए इनसे जुड़ी अन्य खास बातें

भरोसेमंद दोस्त होते हैं फरवरी में जन्में लोग, जानिए इनके नेचर से जुड़ी खास बातें

कैसा होता है जनवरी में जन्म लेने वाले लोगों का स्वभाव? जानिए इनसे जुड़ी 10 खास बातें

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

हथेली के ये 10 निशान होते हैं बहुत खास, जानिए इनसे जुड़े शुभ-अशुभ फल

हथेली की इन रेखाओं और निशानों से जानिए आपको कब हो सकता है धन लाभ

हस्तरेखा: हथेली के तिल भी बताते हैं आपकी किस्मत से जुड़ी खास बातें

जिन लोगों की उंगलियों पर होता है तिल वो होते हैं किस्मत वाले, जानिए ऐसी ही खास बातें

समुद्र शास्त्र: नाक से भी जान सकते हैं व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में खास बातें

समुद्र शास्त्र: सोने का तरीका भी बताता है आपके नेचर से जुड़ी कई खास बातें

सामुद्रिक शास्त्र: इस ग्रंथ में लिखे हैं सौभाग्यशाली स्त्रियों के गुण और लक्षण

जानिए कैसा होता है अलग-अलग गर्दन वाले व्यक्तियों का स्वभाव

समु्द्र शास्त्र: स्त्रियों के गाल पर तिल होता है शुभ, डिंपल वाली लड़कियां होती हैं भाग्यशाली

समुद्र शास्त्र: बालों के रंग और आकार-प्रकार से भी जान सकते हैं व्यक्ति का नेचर और फ्यूचर

हथेली पर ऐसे निशान बनाते हैं राजयोग, ऐसे लोग को मिलता है जीवन का हर सुख

हथेली और कलाई के बीच होती है ये खास रेखाएं, इनसे जुड़ा होता है हमारी उम्र और किस्मत का राज

हथेली की इन रेखाओं से जान सकते हैं अपनी किस्मत से जुड़ी ये 10 खास बातें

भविष्य पुराण: इन 8 जगहों के आस-पास होता है जिनका घर, वे लोग सुखी नहीं रह पाते

भविष्य पुराण में बताए गए हैं सूर्यदेव के 12 स्वरूप, यही करते हैं सृष्टि का निर्माण और विनाश

जिन पुरुषों में होते हैं ऐसे शारीरिक लक्षण, वो होते हैं किस्मत वाले

भविष्य पुराण: शारीरिक लक्षणों से जानिए किन पुरुषों को नहीं मिल पाता किस्मत का साथ

अलग होता है हर व्यक्ति के नाखुनों का शेप, इससे जानिए कैसा है किसी व्यक्ति का स्वभाव

सामुद्रिक शास्त्र: पेट का आकार-प्रकार देखकर भी जान सकते हैं स्त्री-पुरुष के स्वभाव से जुड़ी खास बातें

समुद्र शास्त्र से जानिए पैरों के शेप के आधार पर कैसा हो सकता है किसी व्यक्ति का स्वभाव

चलने के तरीके से जान सकते हैं लड़कियों का नेचर और उन पर किस ग्रह का प्रभाव है

Share this article
click me!