Quick Potato Cooking Hacks: अब नहीं लगेगा घंटों का वक्त! ये 4 किचन हैक्स मिनटों में उबालेंगे आलू
Instant Potato Cooking Tips: आलू उबालने में अब घंटों नहीं लगेंगे! ये रहे 4 आसान तरीके जिनसे आप 5 मिनट में आलू उबाल सकते हैं। आलू पराठा हो या चाट, झटपट बनाएं!
How to Cook Potatoes in 5 Minutes: आलू पराठा से लेकर सैंडविच, चाट और छोले समेत कई सारी डिश और सब्जियों में उबले हुए आलू का इस्तेमाल होता है। आमतौर पर जब हम उबले हुए आलू का कोई डिश बनाते हैं, तो हम उसे कुकर में पानी डालकर उबालते हैं, जिसमें 15-20 मिनट लग जाता है। ऐसे में अगर आपके घर मेहमान आ जाए या जल्दबाजी में आपको आलू से बनी कोई डिश खाने का मन करे तो आप 15-20 मिनट तक आलू उबलने का इंतजार तो नहीं कर सकते। ऐसे में अगर जब कभी आपको आलू 5 मिनट के अंदर में उबालना हो तो आज हम आपको कुछ इंस्टेंट आलू बॉइलिंग हैक्स बताएंगे, जिससे अब आलू उबालने में घंटों नहीं, सिर्फ मिनटों का वक्त लगेगा!