Quick Potato Cooking Hacks: अब नहीं लगेगा घंटों का वक्त! ये 4 किचन हैक्स मिनटों में उबालेंगे आलू

Instant Potato Cooking Tips: आलू उबालने में अब घंटों नहीं लगेंगे! ये रहे 4 आसान तरीके जिनसे आप 5 मिनट में आलू उबाल सकते हैं। आलू पराठा हो या चाट, झटपट बनाएं!

How to Cook Potatoes in 5 Minutes: आलू पराठा से लेकर सैंडविच, चाट और छोले समेत कई सारी डिश और सब्जियों में उबले हुए आलू का इस्तेमाल होता है। आमतौर पर जब हम उबले हुए आलू का कोई डिश बनाते हैं, तो हम उसे कुकर में पानी डालकर उबालते हैं, जिसमें 15-20 मिनट लग जाता है। ऐसे में अगर आपके घर मेहमान आ जाए या जल्दबाजी में आपको आलू से बनी कोई डिश खाने का मन करे तो आप 15-20 मिनट तक आलू उबलने का इंतजार तो नहीं कर सकते। ऐसे में अगर जब कभी आपको आलू 5 मिनट के अंदर में उबालना हो तो आज हम आपको कुछ इंस्टेंट आलू बॉइलिंग हैक्स बताएंगे, जिससे अब आलू उबालने में घंटों नहीं, सिर्फ मिनटों का वक्त लगेगा!

आलू उबालने के 4 इंस्टेंट हैक्स ( Instant Potato Cooking Hack)

Latest Videos

1. प्रेशर कुकर में कटे हुए आलू उबालें

  • पूरे आलू की जगह छोटे टुकड़ों में काटकर उबालें, इससे वे जल्दी पकेंगे।
  • 1-2 सीटी में ही अच्छे से उबल जाएंगे, जबकि साबुत आलू में 3-4 सीटी लगती हैं।
  • नमक डालने से आलू जल्दी नरम हो जाते हैं।
  • समय – 5-7 मिनट

2. माइक्रोवेव में गीले पेपर टॉवल से लपेटकर उबालें

  • आलू को धोकर गीले पेपर टॉवल में लपेटें और माइक्रोवेव में रखें।
  • 3-5 मिनट के लिए हाई पावर पर माइक्रोवेव करें।
  • बीच में एक बार पलट दें ताकि सभी तरफ से अच्छी तरह पक जाए।
  • समय – 5 मिनट

3. गर्म पानी में भिगोकर फिर उबालें

  • आलू को उबालने से पहले 10 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें।
  • इससे आलू का छिलका पहले ही नरम हो जाएगा और वे जल्दी उबल जाएंगे।
  • इसके बाद सामान्य तरीके से उबालें या प्रेशर कुकर में डालें।
  • समय – 7-8 मिनट

4. आलू को छेदकर उबालें

  • आलू को जल्दी उबालने के लिए आप सबसे पहले कुकर में पानी गर्म करें।
  • पानी गर्म हो जाए तो आलू को छीलकर उसमें फोर्क या नुकीली चीज की मदद से छेद करें।
  • आप चाहें तो आलू को कट भी लगा सकते हैं, जिससे आलू और जल्दी पकेगी।
  • आलू में कट लगाने और नुकीली चीज से छेद करने के बाद कुकर में डालें और एक से दो सिटी लगाने के बाद आलू निकाल लें।
  • आपका आलू उबलकर तैयार है अपनी मनपसंद डिश के लिए इस्तेमाल करें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

सीएम Rekha Gupta और Parvesh Verma ने की सुनहरी पुल ड्रेन पर चल रहे काम की समीक्षा
क्या है Hyderabad की मशहूर डिश Haleem ? Ramdan में जायका लेने पहुंच रहे लोग
Sambhal में होली के गीतों पर जमकर झूमे CO अनुज चौधरी, जमकर किया डांस
Dimple Yadav ने BJP सरकार पर साधा निशाना, बोलीं “स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई है”
पाकिस्तान को इनविटेशन से लेकर विश्वासघात तक... PM Modi ने इंटरव्यू में किए कई चौंकाने वाले खुलासे