चावल-रोटी तो सभी घरों में हर दिन बनाए जाते हैं। आपको बता दें कि सर्दियों में रोटी बनाना और खाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि ठंड में खड़े होकर रोटी बनाना थोड़ा कठिन है। इसके अलावा रोटी बनाने के बाद ठंड के कारण जल्दी ठंडे तो होते ही हैं, साथ ही कड़क हो जाते है। कड़क होने के कारण 4 रोटी खाने वाले दो ही रोटी से काम चला लेते हैं। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके साथ कुछ टिप्स शेयर करेंगे, जिससे आप भी ठंड में रोटी बनाएंगी, तो वो रहेगा घंटों तक मक्खन जैसा सॉफ्ट।
सॉफ्ट रोटी बनाने के टिप्स
Latest Videos
आटा गूंथते वक्त दूध या दही मिलाएं
रोटी सॉफ्ट बने इसके लिए आटा गूंधते वक्त उसमें दही या फिर दूध मिलाएं।
बता दें कि दही या फिर दूध मिलाने से आटे में नमी बनी रहती है, इससे स्वाद भी अच्छा रहता है और रोटियां भी फूलती है।