मटर को छीलने का टेंशन खत्म, झट से टिफन के लिए बनाएं साबुत मटर की सब्जी

सर्दियों में मटर छीलने से परेशान? मास्टर शेफ पंकज भदौरिया की बिना छिले मटर की सब्जी की रेसिपी आपके लिए। झटपट बनने वाली ये रेसिपी बच्चों और बड़ों, दोनों के लिए परफेक्ट स्नैक है।

फूड डेस्क: सर्दियों के दिनों में मटर खूब आती है, यह मटर स्वाद के साथ ही सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है। लेकिन महिलाओं का सबसे बड़ा टास्क होता है इस मटर को छीलना। जी हां, मटर को छीलने में घंटों समय बर्बाद करना पड़ता है और इस छीलने से हाथों की भी बैंड बज जाती है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं एक ऐसी रेसिपी जिसके लिए आपको मटर को छीलने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप ताजी हरी मटर को छिलकों के साथ ही बना सकते हैं। आप सर्दियों में इस लाजवाब डिश का आनंद स्नैक के रूप में उठा सकते हैं और इसे बच्चों से लेकर बड़ों तक के टिफिन में भी रख सकते हैं। तो चलिए नोट कर लीजिए साबुत हरे मटर की सब्जी की रेसिपी-

मास्टर शेफ पंकज से शेयर की रेसिपी

मास्टर शेफ पंकज भदौरिया ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ताजा हरी मटर की सब्जी बनाने की रेसिपी शेयर की हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-

Latest Videos

500 ग्राम हरी मटर

3 प्याज

2 बड़े चम्मच अदरक लहसुन का पेस्ट

2 बड़े चम्मच अमचूर पाउडर

1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर

2 बड़े चम्मच धनिया पाउडर

1 चम्मच गरम मसाला पाउडर

नमक स्वाद अनुसार

1 चम्मच जीरा

1/8 छोटा चम्मच हींग

3 बड़े चम्मच सरसों का तेल

तलने के लिए तेल

 

 

इस तरह बनाएं हरे मटर की सब्जी

और पढ़ें- Miracle Soup Recipe: आयरन का खदान है ये सूप, पिएं और देखें फायदा!

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
Exclusive: Dr. Satya Prakash on HMPV Virus, इम्युनिटी बूस्ट करने के प्राकृतिक उपाय
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts