मम्मी के एप्रन पर लगे जिद्दी दाग? 7 Easy Hacks और Tricks से यूं हटाएं

Published : Jan 05, 2025, 06:51 PM IST
apron clean Hacks

सार

Tricks to Remove Stains from Apron: रसोई के काम में एप्रन पर लगे दागों से परेशान? नींबू, बेकिंग सोडा, सिरका जैसे घरेलू नुस्खों से एप्रन को फिर से नया बनाएँ। जानिए आसान तरीके।

किचन में काम करना हमेशा हर लेडी के लिए आसान नहीं होता है। यहां काम करते वक्त कपड़ों में दाम लगना एक आम बात है। लेकिन किचन में एप्रन का काम है कपड़ों को गंदा होने से बचाना, फिर भी कई बार खुद एप्रन पर जिद्दी दाग लग जाते हैं। ऐसे में अगर आपकी मम्मी के एप्रन पर भी खूब सारे दाग लग गए हैं तो आप उनका काम आसान कर सकती हैं। यहां जानें ये दाग हटाने के लिए कुछ आसान घरेलू नुस्खे, जिनको अपनाकर आप एप्रन को नए जैसा चमका सकती हैं।

1. नींबू और बेकिंग सोडा का कमाल

सबसे आसान है कि दाग पर नींबू का रस लगाएं और उस पर बेकिंग सोडा छिड़कें। 15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर हल्के हाथ से रगड़ें। नींबू और बेकिंग सोडा में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो दाग हटाने में मदद करते हैं।

No Maida Momos: बिना मैदा के भी बना सकते हैं हेल्दी मोमज, जानें रेसिपी

2. सिरका और गर्म पानी का इस्तेमाल

आधे कप सिरका को गर्म पानी में मिलाएं। इस घोल में एप्रन को 30 मिनट तक भिगोकर रखें। फिर नॉर्मल वॉश करें। सिरका जिद्दी दागों को ढीला कर देता है और एप्रन की दुर्गंध भी खत्म करता है।

3. टूथपेस्ट का जादू

दाग पर सफेद टूथपेस्ट लगाएं और हल्के हाथों से ब्रश करें। 10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। टूथपेस्ट में मौजूद माइक्रो-पार्टिकल्स दाग को हटाने में कारगर होते हैं।

अचार की जगह इस भूटानी डिश को खाती हैं दीपिका पादुकोण, नोट करें रेसिपी

4. डिशवॉश लिक्विड का ट्रिक

दाग पर डिशवॉश लिक्विड लगाकर हल्के हाथ से रगड़ें। कुछ मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें। डिशवॉश लिक्विड तेल और खाने के दागों को आसानी से हटाता है।

5. नमक और बेकिंग सोडा का मिक्सचर

नमक और बेकिंग सोडा को बराबर मात्रा में मिलाकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को दाग पर लगाएं और सूखने दें। फिर ब्रश से रगड़कर साफ करें। यह मिश्रण दाग को गहराई से हटाता है।

6. मक्के के आटे का उपाय (Cornstarch)

दाग पर मक्के का आटा डालकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। फिर ब्रश से साफ करें और धो लें। यह तेल और ग्रीस के दाग को सोख लेता है।

7. दही का अनोखा नुस्खा

दाग पर दही लगाएं और 20 मिनट तक छोड़ दें। उसके बाद गुनगुने पानी से धो लें। दही में मौजूद नेचुरल एंजाइम्स दाग को हटाने में मदद करते हैं। ध्यान रखें कि जितनी जल्दी हो सके दाग साफ करें, ताकि वह पक्का न हो।

गरमा गरम फिश बिरयानी: घर पर बनाएं होटल जैसा टेस्टी लंच

PREV

Recommended Stories

Gut Friendly Kanji: सर्दियों में गट हेल्थ रहेगा दुरुस्त, डाइट में शामिल करें ये कांजी की 5 रेसिपी
थट्टे से लेकर पौडी तक साल 2025 में लोगों को पसंद आई ये 7 इडली