
Amlaprash Benefits: आयुर्वेद में आम्लप्राश को हजारों सालों से इम्युनिटी बढ़ाने, कमजोरी दूर करने और शरीर को अंदर से मजबूत बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है। चवनप्राश से अलग, आम्लप्राश में आंवला से तैयार की जाती है और इसमें ऐसे औषधीय मसाले मिलाए जाते हैं जो सर्दियों में संक्रमण, खांसी-जुकाम और थकान से बचाते हैं। अगर आप अपनी और अपने परिवार, खासतौर पर बच्चों-बुजुर्गों की इम्युनिटी नेचुरल तरीके से मजबूत करना चाहते हैं, तो यह रेसिपी जरूर ट्राई करें।
आंवला विटामिन C का सबसे बड़ा नेचुरल सोर्स माना जाता है। जब इसमें तुलसी, केसर, सौंठ, घी और औषधीय मसाले मिलते हैं, तो यह शरीर के लिए एक पावरफुल विंटर टॉनिक बन जाता है। यह पाचन सुधारता है, फेफड़ों को मजबूत करता है और सर्दियों में शरीर को गर्म रखता है।
सबसे पहले आंवले उबालकर उनके बीज निकाल लें और पेस्ट बना लें। कढ़ाही में घी गरम कर आंवला पेस्ट को धीमी आंच पर पकाएं। अब इसमें गुड़ डालें और अच्छी तरह मिलाएं। जब मिश्रण गाढ़ा हो जाए, तब सीक्रेट स्पाइस मिक्स, सौंठ, तुलसी और गुलाब की पंखुड़ियां डालें। गैस बंद करके थोड़ा ठंडा होने पर शहद, शिलाजीत, केसर और चांदी के वर्क मिलाएं। कांच के जार में भरकर रखें।
इसे भी पढ़ें- बार-बार बिगड़ जाती है गजक, पट्टी और चिक्की की चाशनी, इस रूल से बनाएं परफेक्ट
रोज सुबह खाली पेट या रात में सोने से पहले 1 चम्मच खाएं।
इसे भी पढ़ें- मक्के की रोटी को बेलते वक्त फटने से कैसे बचाएं?