बीटरूट अम्मिनी कोझुक्कट्टई एक स्वादिष्ट और हेल्दी साउथ इंडियन डिश है जो चुकंदर और चावल के आटे से बनती है। जानें आसान रेसिपी, सही तड़का और स्टीमिंग का तरीका ताकि आपकी डिश बने एकदम परफेक्ट और स्वादिष्ट।
Beetroot Ammini Kozhukattai: चुकंदर सेहत का खजाना होता है। अगर आपके घर में चुकंदर नहीं खाया जाता है तो आप साउथ की फेमस रेसिपी का इस्तेमाल कर चुकंदर की स्वादिष्ट डिश तैयार कर सकती हैं। चुकंदर और चावल के इस्तेमाल से बनने वाली बीटरूट अम्मिनी कोझुक्कट्टई बेहद स्वादिष्ट होती है। जानते हैं कैसे डिश को तैयार कर सकते हैं।