बेवरेज डे पर मेहमानों को आम पना, लेमन मिंट कूलर, फ्रूट पंच, कोकोनट मिल्क शेक या बेल शरबत जैसी रिफ्रेशिंग ड्रिंक्स से करें खुश। स्वाद और सेहत से भरपूर ये पेय हर किसी को पसंद आएंगे।
हर साल 6 मई को बेवरेज डे मनाया जाता है, गर्मी के इस सीजन में अगर आप मेहमानों को नाश्ता और स्नैक के साथ चाय कॉफी सर्व करते हैं, तो अब आपके मेहमानों को सर्व करें ये रिफ्रेशिंग ड्रिंक सर्व करें। अगर आप अपने मेहमानों को कुछ नया और हेल्दी सर्व करना चाहते हैं, तो इन 5 ड्रिंक्स से उन्हें खुश कर सकते हैं। स्वाद में लाजवाब और दिखने में स्टाइलिश, ये बेवरेज हर बार तारीफ बटोरेंगे।
Beverage Day 2025 मेहमानों को सर्व करें ये टेस्टी ड्रिंक