बेबी दुआ के लिए दीपिका ने बनाया जो चॉकलेट केक, घर में बिना ओवन के आप भी कर सकते हैं तैयार

Published : Sep 10, 2025, 11:22 AM IST
Deepika Padukone Chocolate Cake Recipe

सार

Deepika Padukone Chocolate Cake Recipe: 8 सितंबर को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ एक साल की हो गई। इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने अपनी बेटी के लिए जो चॉकलेट केक बनाया उसे आप कैसे घर पर तैयार कर सकते हैं आइए जानते हैं....

Dua Birthday Cake Deepika Padukone: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस समय अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं और फिल्मों से ब्रेक लेकर पेरेंटिंग पर ध्यान दे रही है। इस बीच उनकी प्यारी सी बेटी दुआ एक साल की हो गई है। 8 सितंबर को उसका पहला जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर दीपिका पादुकोण ने खुद अपने हाथों से चॉकलेट केक बनाया, जिसकी फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है। आइए आपको दिखाते हैं दुआ के बर्थडे पर मम्मी दीपिका का प्यारा सा केक और बताते हैं कि कैसे आप घर में बिना ओवन के इस तरीके का चॉकलेट केक बना सकते हैं...

बेटी के लिए दीपिका ने खुद बनाया बर्थडे केक

दीपिका पादुकोण ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा- मेरे प्यार की भाषा, अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर केक बनाना है। सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण के चॉकलेट केक की फोटो तेजी से वायरल हो रही है और लगभग चार लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनी बिटिया के बर्थडे या घर पर ऐसे ही ये केक बनाना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप बिना ओवन के ये केक बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-

 

 

मैदा-1 कप

चीनी-¾ कप

कोको पाउडर-2 बड़े चम्मच

बेकिंग पाउडर-1 छोटी चम्मच

बेकिंग सोडा-½ छोटी चम्मच

दूध-1 कप (गुनगुना)

तेल

और पढ़ें- प्लेन आईस नहीं, इस बर्फ से बनाएं कोल्ड कॉफी, कैफे से भी ज्यादा झागदार बनेगी कॉफी

खाना डीफ्रॉस्ट करते समय न करें ये खतरनाक भूल, जानें सही तरीका

ऐसे बनाएं चॉकलेट केक

  • बिना ओवन के चॉकलेट केक बनाने के लिए प्रेशर कुकर में नीचे नमक या स्टैंड डालकर 10 मिनट धीमी आंच पर प्रीहीट करें। प्रेशर व्हिसल और रबर निकाल दें।
  • एक बाउल में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा छान लें।
  • इसमें चीनी पाउडर डालें, फिर दूध और तेल डालकर स्मूद बैटर बना लें।
  • वनीला एसेंस और नींबू का रस डालकर हल्का सा मिक्स करें।
  • बैटर को बेकिंग टिन में डालें और कुकर में टिन रखकर ढक्कन बंद करें। 35–40 मिनट धीमी आंच पर पकने दें।
  • टूथपिक डालकर चेक करें, अगर साफ निकल आए तो केक तैयार है। इसके ऊपर चॉकलेट सॉस डालकर सर्व करें।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

मौसमी फलों को चार महीने तक फ्रेश रखना है? फ्रिज नहीं ये पारंपरिक तरीका आएगा काम
बची हुई रोटी से 10 मिनट में बनाएं खस्ता समोसा, नहीं पड़ेगी डीप फ्राई की जरूरत