
Gujarati Khandvi with kadhi: जब भी घर में कढ़ी बनाई जाती है, ये ज्यादा ही बन जाती है जिसे कढ़ी चावल के रूप में तो लोग खा तो लेते हैं। लेकिन बाद में जब कढ़ी बच जाती है, तो इसे खाना कोई पसंद नहीं करता और इसे बाद में या तो फेंकना पड़ता है या फिर जानवर को डालना पड़ता है। ऐसे में अगर आप भी लेफ्ट ओवर कढ़ी से एकदम हेल्दी और टेस्टी डिश बनाना चाहते हैं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं एक वायरल हैक जिसकी मदद से आप लेफ्टओवर कढ़ी से गुजराती डिश खांडवी तैयार कर सकते हैं, वो भी मिनटों में...
लेफ्टओवर कढ़ी का यूज करने के लिए इंस्टाग्राम पर alkakirasoikala नाम से बने पेज पर एक वायरल हैक शेयर किया गया है। जिसकी मदद से आप कढ़ी को रीयूज करके इससे गुजराती डिश खांडवी बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए बस ये सिंपल स्टेप फॉलो करें-
और पढे़ं- सिंधी vs पंजाबी कढ़ी: स्वाद और बनाने का तरीका क्या है अलग?
ऐसे बनाएं सिंधी कढ़ी, स्वाद के साथ सेहत के लिए भी फायदेमंद