
फूड डेस्क: सर्दियों के दिनों में मटर खूब आती है, लेकिन गर्मियों में अगर मटर खाने का मन हो, तो बाजार से फ्रोजन मटर लेकर आनी पड़ती है, जिसमें ढेर सारे प्रिजर्वेटिव्स मिलाएं जाते हैं। ऐसे में अगर आप घर पर ही मटर स्टोर करना चाहते हैं, तो अभी जब 25-30₹ किलो मटर है, तो साल भर के लिए 5-10 किलो मटर स्टोर करके रख लें और फिर जब मन हो उसका मटर पुलाव, मटर पनीर या मटर की कचौड़ियां बनाएं। आज हम आपको बताते हैं, एक ऐसा नुस्खा जिससे आप बिना किसी केमिकल या प्रिजर्वेटिव के साल भर तक मटर को स्टोर करके रख सकते हैं।
बर्फ के पानी से करें मटर को स्टोर
इंस्टाग्राम पर bestytasty.bite नाम से बने पेज पर मटर को स्टोर करने का एक आसान तरीका शेयर किया गया है। जिससे आप चुटकियों में फ्रोजन मटर को तैयार करके साल भर के लिए फ्रीज कर सकते हैं। इसके लिए आपको चाहिए-
छिले हुए मटर
बर्फ का पानी
गर्म पानी
एक चम्मच नमक
एक चम्मच चीनी
ये भी पढे़ं- मखाना खीर से लेकर चाट तक बनाएं ये 7 Yummy Foxnut Recipes
बिना ब्रेड के बच्चों के लिए बनाएं Sandwich, स्वाद के साथ मिलेगा सेहत का संगम
इस तरह फ्रीज करें मटर
और पढ़ें- सीक्रेट मसाले के साथ बनाएं शानदार लाहौरी पनीर कोरमा की रेसिपी !