
फूड डेस्क: अभिनेता जैकी श्रॉफ फूडी हैं ये तो सभी जानते हैं। उनको खाना खाने के साथ-साथ खाना बनाने का भी खूब शौक है। फिलहाल जैकी श्रॉफ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो रेसिपी शेयर करते नजर आ रहे हैं। इस ऑनलाइन वीडियो में जैकी श्रॉफ दुनिया को क्लासिक भारतीय व्यंजन ‘बैंगन का भरता’ बनाना सिखा रहे हैं। खास बात ये है कि जैकी श्रॉफ ने इस बैंगन के भरते के साथ एक देहाती ट्विस्ट भी जोड़ा है। जिसकी वजह से ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में जैकी श्रॉफ बता रहे हैं कि कैसे बैंगन को खुली आंच पर भूनें, जिससे उसमें एक स्मोकी स्वाद भर जाए। भुने हुए बैंगन को लहसुन, नींबू, प्याज और टमाटर के एक विशेष मिश्रण के साथ मिलाकर मुंह में पानी लाने वाली रेसिपी बनाएं।
बैंगन के भरता की सामग्री
बैंगन का भरता बनाने की विधि
जैकी श्रॉफ द्वारा बताई गई बैंगन का भरता की यह रेसिपी ना सिर्फ बनाने में काफी आसान हैं बल्कि खाने में भी खूब स्वादिष्ट है। क्योंकि इसमें एक देसी टच है। साथ ही इसे भूनकर बनाया गया है जिसकी वजह से इंग्रीडियंड्स का नैचुरल फ्लेवर आपको फील होगा। जो कि इसके स्वाद को दोगुना कर देगा।
और पढ़ें - Veg Kofta Kadhi: संडे को लंच में बनाएं कोफ्ता कढ़ी, चटकारा मारकर खाएंगे बच्चे भी