शेफ अजय चोपड़ा से जानें कुरकुरी भिंडी बनाने के टिप्स, मसाले डालते समय ना करें गलती

How to make kurkuri and crunchy bhindi: अगर आपको भी क्रिस्पी फ्राइड भिंडी खाना पसंद है, लेकिन बनाने के बाद कुछ ही देर में यह नरम पड़ जाती है, तो हम आपको बताते हैं इसे बनाने का परफेक्ट तरीका।

फूड डेस्क: भिंडी एक ऐसी सब्जी है जो सभी को बहुत पसंद आती है। बच्चों का टिफिन बनाना हो या कुछ चटपटा खाने का मन हो, तो कुरकुरी भिंडी से बेहतर ऑप्शन कुछ नहीं होता है। 12 महीने यह सब्जी आसानी से मिल जाती है, लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जब हम कुरकुरी भिंडी बनाते हैं, तो कुछ ही देर में यह नर्म पड़ जाती है और बाद में इसका स्वाद भी खराब हो जाता है। ऐसे में शेफ अजय चोपड़ा ने कुरकुरी भिंडी बनाने के टिप्स शेयर किए हैं आइए आपको बताते हैं...

ऐसे बनाएं कुरकुरी भिंडी

Latest Videos

स्टार शेफ अजय चोपड़ा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे आप कुरकुरी और करारी भिंडी बना सकते हैं इसके लिए आप ये टिप्स फॉलो करें-

 

 

1. भिंडी बनाने से पहले इसे अच्छी तरह से धोकर सुखा लें। सूखने के बाद ही उसे लंबा-लंबा कांटे। याद रखें कि काटने के बाद कभी भी भिंडी को ना धोए, नहीं तो यह चिपचिपी हो जाएगी।

2. कुरकुरी भिंडी बनाते वक्त कभी भी भिंडी में पहले से नमक, मिर्च और मसाला डालकर नहीं रखें, नहीं तो भिंडी अपना पानी छोड़ देगी और यह क्रिस्पी नहीं बनेगी।

3. भिंडी को क्रिस्पी बनाने के लिए शेफ अजय चोपड़ा ने बताया कि एक बड़े से बर्तन में पहले बेसन, लाल मिर्च, नमक, अमचूर पाउडर और थोड़ा सा चावल का आटा मिक्स करें। इसमें थोड़े-थोड़े बैच में कटी हुई भिंडी डालें और तुरंत इसे डीप फ्राई कर लें। इससे भिंडी लंबे समय तक कुरकुरी बनी रहती है।

4. शेफ अजय चोपड़ा ने यह भी बताया कि कभी भी भिंडी में एक साथ पूरा मसाला नहीं डालें। हमेशा थोड़ी-थोड़ी भिंडी लें और इसे मसाले में कोट करें और इसे फ्राई कर लें।

5. अगर आप डीप फ्राइड भिंडी नहीं खाना चाहते हैं, तो आप इसे एयर फ्राई भी कर सकते हैं। इसके लिए भिंडी में सूखे मसाले डालें, थोड़ा सा तेल इस पर लगाकर इसे एयर फ्रायर में 10 से 15 मिनट के लिए 180 डिग्री सेल्सियस पर फ्राई कर लें। इस तरह से भिंडी बहुत करारी बनेगी।

6. कुरकुरी भिंडी को सर्व करने के लिए इसके ऊपर चाट मसाला, अमचूर पाउडर, काला नमक डालकर इसे परोसें और इसे ऐसे ही या रोटी पराठा के साथ खाएं।

और पढ़ें- घर पर माउथ वाटरिंग पिज्जा बनाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts