Vrat Wali Recipe: हलवा और बर्फी ही नहीं, सिघाड़े से बनाएं व्रत के लिए ये चीजें
नवरात्रि के व्रत में सिंघाड़ा खाना बहुत फायदेमंद होता है। इस लेख में हम आपके साथ सिंघाड़े के आटे से बनने वाली 3 आसान और स्वादिष्ट रेसिपी शेयर कर रहे हैं।
Chanchal Thakur | Published : Oct 5, 2024 11:54 AM IST / Updated: Oct 05 2024, 05:25 PM IST
नवरात्रि में बहुत से लोग व्रत रखते हैं, ऐसे में इस दौरान सिंघाड़ा, कुट्टू और साबूदाना समेत कई सारी रेसिपी बनाई जाती है। ऐसे में आज के इस लेख में हम आपके साथ सिंघाड़े के आटे से बनने वाली रेसिपियों में सिंघाड़ा कढ़ी, सिंघाड़ा लड्डू और सिंघाड़ा हलवा की रेसिपी शेयर करेंगे। ये तीनों ही रेसिपी व्रत में खाने के लिए बहुत लोकप्रिय हैं। इन तीनों रेसिपीज को व्रत के दौरान आसानी से बनाई जा सकती हैं, ये पौष्टिक होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी होती है।
व्रत के लिए बनाएं ये तीन रेसिपीज
Latest Videos
1. सिंघाड़ा कढ़ी रेसिपी
सामग्री:
सिंघाड़े का आटा – 2 बड़े चम्मच
दही – 1 कप
पानी – 2 कप
जीरा – 1/2 चम्मच
हरी मिर्च – 1 (कटी हुई)
सेंधा नमक – स्वादानुसार
करी पत्ता – 8-10 पत्ते
घी – 1 बड़ा चम्मच
धनिया पत्ती – गार्निश के लिए
विधि:
दही और सिंघाड़े का आटा मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें ताकि कोई गुठली न रहे।
इस मिश्रण में पानी डालकर पतली कढ़ी बना लें।
पैन में घी गर्म करें, उसमें जीरा और करी पत्ता डालें।
हरी मिर्च डालकर हल्का भूनें।
अब तैयार सिंघाड़ा-दही का मिश्रण डालें और लगातार चलाते हुए उबाल आने तक पकाएं।
स्वादानुसार सेंधा नमक डालें और धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक पकाएं।