
Knead Perfect dough flour and refined Flour: आटा और मैदा, दोनों ही भारतीय किचन के अहम हिस्से हैं। जहां आटे का इस्तेमाल रोजाना खाना बनाने में होता है, वहीं मैदा खास तौर पर खास मौकों या स्पेशल रेसिपीज के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आमतौर पर माना जाता है कि आटे के मुकाबले मैदा गूंथना ज्यादा मेहनत भरा होता है, लेकिन अगर सही तकनीक पता हो, तो यह काम भी आसान हो जाता है। शेफ रणवीर बरार के अनुसार, आटा और मैदा गूंथने के तरीके अलग-अलग होते हैं, और हर किसी को इन दोनों के बीच का फर्क जरूर जानना चाहिए। तो चलिए जानते हैं कि आटा और मैदा को सही तरीके से कैसे गूंथना चाहिए
शेफ रणवीर बरार बताते हैं कि आटा गूंथते समय उसे 'नॉक' यानी पंच करना चाहिए। इसका मतलब है कि आटे को बार-बार दबाकर अच्छी तरह मसला जाए। उन्होंने बताया कि आटे में घुलनशील फाइबर मौजूद होता है, जो ठीक से गूंथने पर अच्छी तरह एक्टिवेट होता है। जब आटा सही तरीके से नॉक किया जाता है, तो रोटी मुलायम और अच्छी बनती है।
रणवीर बरार के अनुसार, मैदा गूंथने का तरीका आटे से बिल्कुल अलग होता है। मैदा को मसलने के बजाय उसे खींचते हुए गूंथना चाहिए। ऐसा करने से मैदे में मौजूद ग्लूटन फैलता है, जिससे डो (dough) ज्यादा इलास्टिक और स्मूद बनता है। उन्होंने बताया कि जितना ज़्यादा आप मैदे को खींचकर गूंथेंगे, उतना बेहतर उसका टेक्सचर होगा, खासतौर पर बेकिंग या पुरी जैसे आइटम्स के लिए।
और पढ़ें: लें देहरादून के लौकी मोमोज का मजा, बिना मसाले के भी लगेगा लाजवाब टेस्ट
इसे भी पढ़ें: Coconut Water Side Effects: अगर है ये 6 हेल्थ प्रॉब्लम्स, तो भूलकर भी न पिएं नारियल पानी