नवरात्रि व्रत में करें कुछ चटपटा और स्पाइसी खाने का मन, तो झटपट बना कर खाएं मखाना-पीनट चाट

नवरात्रि में अगर आप व्रत कर रहे हैं और कुछ चटपटा और लजीज खाने का मन कर रहा है, तो आप झटपट घर में मखाना पीनट चाट बना सकते हैं। नोट कर लें इसकी रेसिपी-

Deepali Virk | Published : Mar 26, 2023 2:59 AM IST

फूड डेस्क : इस समय पूरे देश में चैत्र नवरात्रि की धूम नजर आ रही है। जगह-जगह माता रानी की पूजा अर्चना हो रही हैं और भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए 9 दिन का व्रत भी कर रहे हैं, जिसका आधा समय तो बिक चुका हैं। लेकिन अब व्रत के दौरान अगर आपको कुछ चटपटा और स्पाइसी खाने का मन कर रहा है, लेकिन पानी पूरी या चाट नहीं खा पा रहे हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप फलाहारी चाट बना सकते हैं, जो झटपट बन भी जाएगी और इससे आपकी क्रेविंग भी पूरी हो जाएगी। मखाना-पीनट चाट बनाने के लिए आपको चाहिए-

एक कटोरी मखाना

Latest Videos

आधा कटोरी मूंगफली

आधा कटोरी बड़ा साबूदाना

आधा कटोरी बारीक कटा हुआ खीरा

1 टमाटर

आधा कटोरी बारीक कटी हुई गाजर

एक चम्मच हरी मिर्च बारीक कटी हुई

2 बड़े चम्मच हरी धनिया बारीक कटी हुई

सेंधा नमक स्वाद अनुसार

भुने जीरे का पाउडर

चाट मसाला

एक चम्मच घी

तलने के लिए तेल

एक चम्मच नींबू का रस

विधि

- मखाना-पीनट चाट बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी मखाने को थोड़े से घी में भून लीजिए। जब तक कि यह क्रंची ना हो जाए, फिर इसे ठंडा होने के लिए साइड में रख दें।

- अब इसी पैन में आधी कटोरी मूंगफली को ड्राई रोस्ट कर लें। जब यह ठंडी हो जाए तो इसका छिलका निकाल कर इसे साइड में रख दें।

- अब एक कढ़ाई में थोड़ा सा तेल गर्म करें। (अगर आप व्रत में तेल नहीं खाते तो घी का इस्तेमाल करें।) जब तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए तो उसमें थोड़ा थोड़ा करके साबूदाना को डालें। जब तक यह फूलकर साइज में दोगुना नहीं हो जाता इन्हें तलें फिर निकालकर साइड में रख दें।

- अब एक बड़े बाउल में भुने हुए मखाने, तले हुए साबूदाना, भुनी हुई मूंगफली डालें। फिर इसमें कटा हुआ खीरा, गाजर, हरी धनिया-मिर्च, टमाटर, आदि चीजों को डालकर मिक्स करें।

- अंत में इसमें सेंधा नमक, नींबू का रस, भुने जीरे का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिलाए और तुरंत सर्व करें।

- आप चाहे तो स्वाद के लिए इसमें ऊपर से दही और व्रत वाली हरी चटनी भी डाल सकते हैं। इससे इसका स्वाद दोगुना हो जाएगा।

और पढ़ें- Navratri recipe: व्रत के दौरान करें मंचिंग का मन तो ट्राई करें ये 5 स्नैक रेसिपी

Share this article
click me!

Latest Videos

जब मैं जेल गया तो LG और BJP चला रहे थे दिल्ली को, कूड़ा फैला दिया चारों तरफ: अरविन्द केजरीवाल
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
Bhai Dooj 2024 Tilak: भाई को तिलक करते समय दूज पर इन चीजों का रखें ध्यान