इस साल इन 5 Foods ने जीता हर किसी का दिल, आपकी नई फेवरेट कौन सी है?

Published : Dec 11, 2024, 02:35 PM IST
popular and favourite dishes of this year ender 2024

सार

2024 में कोरियन स्ट्रीट फ़ूड से लेकर फ्यूजन मिठाइयों तक, कई फ़ूड ट्रेंड्स छाए रहे। जानिए कौन से पकवान इस साल लोगों के दिलों पर राज़ किया।

2024 में फूड ट्रेंड्स ने न सिर्फ स्वाद बल्कि सेहत और इनोवेशन के साथ नए मुकाम बनाए। यहां 5 ऐसे पॉपुलर फूड्स की लिस्ट है, जिन्हें इस साल जबरदस्त लोकप्रियता मिली। ये 5 पॉपुलर फूड्स न सिर्फ स्वादिष्ट थे, बल्कि लोगों के दिलों में भी खास जगह बना गए। खासकर कोरियन स्ट्रीट फूड्स और फ्यूजन डेसर्ट्स ने हर खाने के शौकीन को अपना दीवाना बना दिया। अब बताइए, इनमें से आपका फेवरेट कौन सा है? चलिए बिना देर किए साल 2024 के पॉपुलर और ट्रेंडी फूड के बारे में जानते हैं, जो इस साल लोगों खूब भाया है।

ये हैं इस साल के ट्रेंड फूड्स और फूड प्रोडक्ट

कोरियन स्ट्रीट फूड (Korean Street Food)

कोरियन फूड्स जैसे त्तोकबोक्की, कोरियन फ्राइड चिकन और किमची ने 2024 में भारत समेत कई देशों में दिल जीत लिया। इनकी स्पाइसी और टंगी फ्लेवर प्रोफाइल हर किसी की पसंद बनी। यह निश्चित तौर पर आपका भी फेवरेट होगा।

सस्टेनेबल बाउल्स (Sustainable Bowls)

हेल्दी ईटिंग के चलते सस्टेनेबल बाउल्स का ट्रेंड इस साल काफी बड़ा रहा। ये बाउल्स ताजा और ऑर्गेनिक सामग्री से तैयार किए जाते हैं, जिनमें क्विनोआ, एवोकाडो, और सुपरफूड्स शामिल होते हैं। फिटनेस लवर्स के लिए ये बाउल्स पसंदीदा बन गए।

प्लांट-बेस्ड मीट (Plant-Based Meat)

प्लांट-बेस्ड डाइट को प्रमोट करते हुए प्लांट-बेस्ड मीट ने काफी लोकप्रियता हासिल की। शाकाहारी होने के बावजूद ये नॉन-वेज जैसी टेक्सचर और स्वाद देते हैं, जिससे यह सभी के लिए आकर्षक विकल्प बन गया।

स्मोक्ड डिशेज (Smoked Dishes)

स्मोक्ड फ्लेवर इस साल हर जगह छाया रहा। चाहे स्मोक्ड चीज बर्गर हो, स्मोक्ड पास्ता, या फिर स्मोक्ड मिठाई—इस ट्रेंड ने लोगों को एक अनोखा और डिफरेंट टेस्ट दिया।

इसे भी पढ़ें: 2024 में बैन हुए ये फूड्स, क्या आपकी फेवरेट डिश भी लिस्ट में शामिल है?

फ्यूजन डेसर्ट्स (Fusion Desserts)

मिठाई में इनोवेशन के चलते फ्यूजन डेसर्ट्स का क्रेज बढ़ा। रसगुल्ला चीजकेक, गुलाब जामुन ट्रिफल, और मटका कुल्फी ब्राउनी जैसे डेसर्ट्स ने पारंपरिक मिठाई को मॉडर्न ट्विस्ट के साथ पेश किया।

इसे भी पढ़ें: Year Ender 2024: 8 किचन हैक्स जो साल 2024 में बने किचन किंग

PREV

Recommended Stories

Soups for Winter: विंटर सूप की 4 वैरायटी, जो नाक और गला दोनों खोल देंगे
सिंधी या पंजाबी नहीं, सर्दियों में ट्राई करें लहसुन-मेथी की टेस्टी कढ़ी