
सर्दियां शुरू होती ही घर में च्यवनप्राश आना शुरू हो जाते हैं। मार्केट में मिलने वाले च्यवनप्राश में शक्कर के साथ ही प्रिजर्वेटिव्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं होता है। आप कुछ सिंपल टिप्स की मदद से घर में ही च्यवनप्राश तैयार कर सकते हैं। इसे तैयार करने के लिए आपको कुछ इंग्रेडिएंट्स चाहिए होंगे। वही शक्कर की जगह गुड़ का इस्तेमाल करने से च्यवनप्राश की ताकत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। जानिए किन टिप्स को ध्यान रख घर में च्यवनप्राश बनाया जाता है।
और पढ़ें: थट्टे से लेकर पौडी तक साल 2025 में लोगों को पसंद आई ये 7 इडली
आंवले को धोकर, स्टीम करके, गुठली निकालकर प्यूरी बना लें। अब आपको आंवले को ठंडा होने देना है। तब तक आप च्यवनप्राश के लिए मसाले तैयार कर सकते हैं।
दिए गए मसालों जैसे इलाइची, मुलेठी, जायफल, तेजपत्ता आदि को आप मसालों को 30 सेकंड के लिए सूखा भून लें और तुलसी के पत्तों के साथ पीसकर पाउडर बना लें।
अब घी गरम करें और आंवले की प्यूरी को मसाले के पाउडर के साथ डालकर ग्लॉसी होने तक पकाना है। फिर धीरे-धीरे गुड़ पाउडर डालें और तब तक पकाएं, जब तक कि मिश्रण पैन के किनारे छोड़ने न लगे। च्यवनप्राश को ठंडा होने दें और फिर ग्लास के जार में करीब 3 महीने तक स्टोर करके रख सकती हैं।
घर में बने च्यवनप्राश को खाने से न सिर्फ इम्यूनिटी बढ़ेगी बल्कि बच्चों को सर्दी जुकाम भी नहीं लगेगा। आप च्यवनप्राश को फ्रिज में रखने की गलती न करें वरना घी जम जाएगा और खाने के दौरान गले में भी खराश का खतरा बढ़ जाता है।
और पढ़ें: Gut Friendly Kanji: सर्दियों में गट हेल्थ रहेगा दुरुस्त, डाइट में शामिल करें ये कांजी की 5 रेसिपी