Kanji Recipes for gut Health: सर्दियों में गट हेल्थ सुधारने के लिए डाइट में शामिल करें 5 तरह की कांजी लेकर आए हैं। ये प्रोबायोटिक ड्रिंक कब्ज, ब्लोटिंग, गैस और कमजोर पाचन में तुरंत आराम देती हैं और इम्युनिटी बढ़ाती हैं।

Kanji Recipes for gut Health: सर्दियों में अक्सर ठंड के कारण कब्ज, गैस, ब्लोटिंग और पाचन की सुस्ती बढ़ जाती है। ऐसे मौसम में शरीर को सिर्फ गर्माहट ही नहीं, बल्कि सही गट बैक्टीरिया की भी जरूरत होती है, जिससे पाचन सुधरे और एनर्जी लेवल बना रहे। उत्तर भारतीय रसोई में सदियों से बनाई जाने वाली कांजी एक ऐसी ही प्रोबायोटिक ड्रिंक है, जो पेट को हल्का रखती है, टॉक्सिन्स निकालती है और इम्यूनिटी बूस्ट करती है। सिर्फ काली गाजर की नहीं, कांजी कई तरह से बनती है, यहां सर्दियों के लिए 5 सबसे हेल्दी और आसान रेसिपी दी गई हैं।

1. काली गाजर की कांजी

View post on Instagram

काली गाजर, राई पाउडर और हल्के नमक से बनी यह क्लासिक कांजी 2-3 दिन के फरमेंटेशन के बाद तैयार होती है। यह गट-फ्रेंडली बैक्टीरिया से भरपूर होती है और कब्ज से तुरंत आराम देती है।

2. चुकंदर वाली रेड कांजी

काली गाजर न मिले तो चुकंदर सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसका हल्का मीठा-खट्टा स्वाद शरीर को डिटॉक्स करता है। इसमें आयरन और फाइबर दोनों मिलते हैं, जो ब्लोटिंग और कमजोरी में राहत देते हैं।

3. गाजर-शलजम कांजी

गाजर और शलजम का कॉम्बिनेशन पाचन के लिए बूस्टर है। इसमें हल्की खटास आती है और यह खाना पचाने के एंजाइम्स को एक्टिव करती है। हैवी खाने के बाद इसे पीना बेहद फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें- कांजी सबके लिए नहीं! इन लोगों के लिए बन सकती है परेशानी का कारण

4. अदरक-राई फ्लेवर वाली वॉर्म कांजी

ठंड के मौसम में अदरक वाली कांजी शरीर को गर्म रखती है। अदरक का एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण और राई का प्रोबायोटिक फरमेंटेशन गट लाइनिंग को शांत करता है और इम्युनिटी बढ़ाता है।

5. राई-हल्दी की डाइजेस्टिव कांजी

View post on Instagram

हल्दी के एंटी-बैक्टीरियल गुण और राई की खट्टास मिलकर इसे एक शक्तिशाली डाइजेस्टिव ड्रिंक बनाते हैं। हल्की सर्दी-खांसी में भी यह पेट को बैलेंस रखती है और भूख न लगने की दिक्कत को दूर करती है।

कांजी पीने के फायदे

  • गट बैक्टीरिया बढ़ाता है।
  • कब्ज और ब्लोटिंग में राहत।
  • डिटॉक्स और मेटाबॉलिज्म सुधार।
  • इम्युनिटी बूस्ट।
  • सर्दियों में प्राकृतिक गर्माहट।

इसे भी पढ़ें- Google Search 2025 में छायी रही बीटरूट कांजी, किए गए खूब तरह के एक्सपेरिमेंट