
Raksha Bandhan last minutes recipe: भले ही आप रक्षाबंधन में मार्केट से भाई के लिए मिठाई खरीद लें लेकिन असली प्यार तो हाथ से बनी मिठाई में ही आता है। अगर अब तक आपने भाई के लिए कोई भी स्वीट डिश तैयार नहीं की है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं। रक्षाबंधन में भाई के लिए आप जल्दी से एक स्वीट डिश तैयार करना चाहती हैं और आईडिया नहीं मिल रहा है, तो हम आपको कुछ स्वादिष्ट डिश के बारे में बता रहे हैं। जानिए रक्षाबंधन में लास्ट मिनट कैसे स्वीट डिश तैयार करें।
और पढ़ें: बैटर में छिपा है सॉफ्ट इडली का राज, आप भी तो नहीं कर रहे ये 7 गलतियां?
आप भाई के लिए रक्षाबंधन के लास्ट मिनट में स्वादिष्ट बेसन के लड्डू बना सकती हैं। 3 कप बेसन (दरदरा), 1 कप देसी घी, 2 कप कुटी चीनी (बूरा शक्कर), 1/4 कप कुटे हुए बादाम- काजू की मदद से स्वादिष्ट बेसन लड्डू बन जाएंगे।
और पढ़ें: काम की बात: रक्षाबंधन पर बनाएं बिना चीनी के 5 मिठाई, खूब खाएंगे फिर भी नहीं बढ़ेगा वजन