शराब के साथ चखने में या स्नेक्स में दबाकर खाते हैं हरे मटर, तो उससे पहले देख लें इसे बनाने का भयानक वीडियो

मंचिंग करना भला किसे पसंद नहीं है, लेकिन जिन तले भुने फूड आइटम को हम बड़े शौक से खाते हैं क्या कभी आपने सोचा है कि यह बनते कैसे हैं? अगर नहीं, तो जरा इस वीडियो को देख लीजिए।

फूड डेस्क: शाम के समय कुछ चटपटा खाना हो या शराब के साथ चखना लेना हो चिप्स, फ्राइड मूंग दाल या हरे मटर लोगों को बहुत पसंद होते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि यह जो फ्राइड आइटम होते हैं यह कैसे बनाए जाते हैं? अगर नहीं, तो आज हम आपको दिखाते हैं एक ऐसा वीडियो जो आपको हैरान कर सकता है। इंटरनेट पर इन दिनों हरे मटर को बनाने का वीडियो वायरल हो रहा है, इसे देखकर आप इसे खाना तो दूर इसके बारे में सोचना भी भूल जाएंगे...

आर्टिफिशियल रंग डालकर बनाए जा रहे मटर

Latest Videos

इंस्टाग्राम पर _heresmyfood नाम से बने पेज पर हरे मटर को बनाने का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें एक साथ 120 किलो नमकीन मटर बनाए जा रहे हैं, जो पहले क्रीम कलर के होते हैं और इसके बाद इसमें आर्टिफिशियल हरा रंग मिलाया जाता है और नंगे हाथों से मिलाया जाता है, जिससे उसका रंग हरा हो जाता है। फिर इसे धूप में सुखाया जाता है और बड़ी सी कढ़ाई में गंदे से तेल में इसे फ्राई किया जाता है और फिर नमक और मसाला डाला जाता है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से यह हरे मटर को बनाया जा रहा है और पैकेट में भरकर इसे बेचा जाता है, जिसे आप और हम बड़े चाव से खा लेते हैं।

 

 

यूजर्स बोले आज तो मटर को भी रंग बदलते देख लिया

सोशल मीडिया पर हरे मटर को बनाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और 1 लाख 80 हजार से ज्यादा यूजर्स इसे देख चुके हैं। इसे देखकर लोग भी हैरान है, एक यूजर ने कमेंट किया कि लोगों को रंग बदलते देखा है आज मटर को भी रंग बदलते देख लिया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आज से पैकेट के मटर खाना बंद। वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा कि इस तरीके के फूड कलर का इस्तेमाल करने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है। कारखाने में मटर बनाने की यह प्रोसेस को देखकर बहुत से लोग इससे नाखुश है, तो कुछ दोबारा मटर ना खाने की बात भी कर रहे हैं।

और पढ़ें- लो भाई अब तो कमाल हो गया... चिल्ड बियर की जगह गर्मी में खाएं beer ice cream

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat