
वज़न घटाना सिर्फ एक्सरसाइज या डायटिंग का मामला नहीं है। सही खाने से शुरुआत करना सबसे ज़रूरी कदम होता है, खासकर अगर आप बिगिनर हैं। बहुत से लोग वेट लॉस के चक्कर में भूखा रहना या बेहद बेस्वाद खाना खाने लगते हैं, जिससे शरीर को नुकसान होता है और मोटिवेशन भी जल्दी टूटता है। इस आर्टिकल में हम लेकर आए हैं 3 ऐसी हेल्दी, आसान और टेस्टी रेसिपीज़ जो वज़न कम करने में मदद करेंगी और जिन्हें कोई भी बिगिनर अपने रोज के खाने में शामिल कर सकता है। ये रेसिपीज स्वादिष्ट हैं, पोषण से भरपूर हैं और पेट को देर तक भरा रखने वाली हैं।
ओट्स को मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें। अब उसमें बेसन, सब्जियां और मसाले मिलाएं। पानी डालकर थोड़ा पतला बैटर तैयार करें। नॉन-स्टिक तवे पर हल्का सा तेल लगाकर चीला फैलाएं और दोनों तरफ से सेंक लें। ओट्स में फाइबर भरपूर होता है, जो भूख कम करता है और वजन घटाने में सहायक है। सब्जियों से फाइबर और विटामिन्स मिलते हैं।
एक बाउल में ग्रीक योगर्ट डालें। ऊपर से फल, नट्स, चिया सीड्स और दालचीनी डालें। चाहें तो थोड़ी सी शहद से मिठास लाएं। यह हाई-प्रोटीन स्नैक है जो लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता। चिया सीड्स और नट्स से ओमेगा-3 और हेल्दी फैट्स मिलते हैं, जो वेट लॉस को सपोर्ट करते हैं।
मूंग दाल को 4-5 घंटे भिगो दें और फिर प्रेशर कुक कर लें। एक पैन में थोड़ा सा घी या नारियल तेल लेकर जीरा, लहसुन और अदरक भूनें। अब पकी दाल मिलाकर हल्का सा पानी डालें, नमक और हल्दी मिलाएं। थोड़ा उबालें और आखिर में नींबू का रस डालें। मूंग दाल हाई प्रोटीन होती है और पेट को हल्का रखती है। यह सूप वेट लॉस के लिए बेस्ट मीड है, खासकर डिनर टाइम पर।