
अगर आपके पास घर में सिर्फ 10 रुपए के आलू पड़े हैं और आप सोच रहे हैं कि क्या बनाया जाए जो झटपट, टेस्टी और सबको पसंद आए तो ये रेसिपी आपके लिए है। आलू एक ऐसा मल्टी पर्पस सब्जी है जिससे आप नाश्ते से लेकर स्टार्टर तक बहुत कुछ बना सकते हैं। खासकर जब बजट कम हो लेकिन स्वाद से कोई समझौता न करना हो। आज हम आपको बताएंगे 10 रुपए के आलू से बनने वाला एक ऐसा क्रिस्पी एंड टेस्टी स्नैक, जो आप चाय के साथ, बच्चों के टिफिन में या शाम के भूख के वक्त फटाफट बना सकते हैं। इसकी खासियत ये है कि इसमें बहुत कम सामग्री लगेगी, तेल कम इस्तेमाल होगा और स्वाद भरपूर मिलेगा।
Step 1: आलू उबालें और मैश करें सबसे पहले आलू को अच्छे से उबाल लें। उन्हें छीलकर किसी बर्तन में अच्छे से मैश कर लें ताकि कोई गांठ न बचे।
Step 2: मसाले और आटा मिलाएं मैश किए हुए आलू में बेसन, चावल का आटा, नमक, हल्दी, मिर्च पाउडर, अजवाइन, हरी मिर्च और धनिया डालें। सबको अच्छे से मिलाएं। यह मिश्रण न ज़्यादा गीला हो और न ही सूखा, एक टिक्की जैसा डो बनाएं।
Step 3: शेप दें अब इस मिश्रण की छोटी-छोटी टिक्कियां, बॉल्स या फिंगर शेप बनाएं, जैसा आपको पसंद हो।
Step 4: तलें या एयर फ्राई करें कढ़ाई में तेल गर्म करें और मध्यम आंच पर इन टिक्कियों को गोल्डन ब्राउन होने तक तलें। हेल्दी ऑप्शन चाहते हैं तो इन्हें एयर फ्रायर या नॉनस्टिक तवे पर कम तेल में शैलो फ्राई भी कर सकते हैं।