
What not to eat on Navratri: नवरात्रि का व्रत एक या दो नहीं बल्कि 9 दिनों का होता है। इस दौरान लोग फलहारी का सेवन करते हैं। लेकिन कई बार ध्यान न रहने के कारण ऐसी चीजों का सेवन भी कर लेते हैं, जो नवरात्रि व्रत को तोड़ सकती है। हो सकता है कि आप भी ऐसा काम कर चुके हो। नवरात्रि में अनाज, मांसाहार, लहसुन-प्याज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। मार्केट में ऐसे कई फूड्स मिलते हैं, जिसके बारे में जानकारी न होने के कारण व्रत में लोग गलती से सेवन कर लेते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही फूड्स के बारे में।
अगर आप कॉफी को वेजीटेरियन ड्रिंक मानकर पीते हैं, तो आप गलत सोच रहे हैं। जी हां! FDA (U.S. Food and Drug Administration) खुद मान चुका है कि कॉफी बींस को सुखाने और पीसने के दौरान कॉकरोच और कुछ इंसेक्ट भी पिस जाते हैं। इन्हें हटाना संभव नहीं है। 5 से 10% तक कॉकरोच या कीट कॉफी में होना नॉर्मल बात है। हालांकि इसका शरीर को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुंचता है। लेकिन अगर नवरात्रि के व्रत में आप कॉफी का सेवन कर रहे हैं, तो आपका व्रत टूट सकता है।
और पढ़ें: Sabudana Khichdi Non Sticky Tips: साबुदाना खिचड़ी में डालें दूध, 3 टिप्स से बनाएं खिली-खिली
आजकल पैक्ड प्रोसेस्ड फूड का चलन बहुत ही बढ़ गया है। अगर आप भी बिना प्रोसेस्ड फूड्स के नहीं रह पाते हैं, तो नवरात्रि में आपका व्रत टूट सकता है। ज्यादातर पैक्ड फूड में नमक का इस्तेमाल किया जाता है। जबकि व्रत के दौरान सेंधा नमक खाया जाता है। आपको ऐसे फूड्स का सेवन करने से व्रत के दौरान बचना चाहिए।
मार्केट में मिलने वाली आइसक्रीम से लगाकर कोल्डड्रिंक में कुछ मात्रा में सोडियम का इस्तेमाल किया जाता है। सोडियम यानी कि साधारण नमक का इस्तेमाल कर आइसक्रीम कि मिठास को बैलेंस किया जा सकता है। अगर आप व्रत के दौरान मार्केट की खरीदी हुई आइसक्रीम खाते हैं, तो इससे भी आपका व्रत टूट सकता है।
और पढ़ें: प्रोटीन रिच कुट्टू आटा बनता है फलों के बीज से, नवरात्रि में बनाएं 6 स्वादिष्ट रेसिपी