फ्लोरिडा के एक हाई स्कूल में 5 किलोमीटर दौड़ के दौरान एक 14 साल के लड़के की मौत के बाद हंगामा मच गया। नॉक्स मैकएवेन नाम के छात्र को रनिंग के दौरान कार्डियक अरेस्ट आया और वो इस दुनिया को अलविदा कह गया।
हेल्थ डेस्क. हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट बुजुर्गों की बीमारी कही जाती थी। लेकिन आज ना सिर्फ एडल्ट बल्कि बच्चे भी इसके शिकार हो रहे हैं। 14 साल के छात्र की मौत ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सेहत को लेकर सहज रहना जरूरी हो गया है। फ्लोरिडा के एवरग्लेड्स हाई स्कूल में शनिवार को दौड़ के दौरान 14 साल के नॉक्स मैकएवेन की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि नॉक्स मैकएवेन 5 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लिया। दौड़ने के दौरान उसने सीने में दर्द हुआ और वो गिर पड़ा। जिसके बाद इमरजेंसी टीम शनिवार सुबह 9 बजे मैकएवेन को मेमोरियल मीरामार अस्पताल ले गए। लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।दौड़ के दौरान उसे कार्डियक अरेस्ट आया था।लड़का डेवी में वेस्टर्न हाई स्कूल का छात्र था और जेआरओटीसी (जूनियर रिजर्व ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर) अभ्यास के लिए दौड़ रहा था।
स्कूल में एक सप्ताह तक शोक का आयोजन
वहीं, हाई स्कूल के प्रिंसिपल जिमी अरोजो ने स्कूल कम्युनिटी को उसकी मृत्यु के बारे में बताया और पूरे वीक मैकएवेन को श्रद्धांजलि देने के लिए स्थान बनाया गया है। जहां छात्र जाकर फ्लावर और मोमबत्ती जलाएंगे। प्रिंसिपल ने कहा कि मैकएवेन की मौत से हम सब गमगीन हैं। मैं उनके परिवार और प्रियजनों, शिक्षकों और सहपाठियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं क्योंकि वे इस बड़े नुकसान पर शोक मना रहे हैं।
क्या होता है कार्डियक अरेस्ट
कार्डिएक अरेस्ट एक मेडिकल इमरजेंसी सिचुएशन होता है जिसमे व्यक्ति का दिल अचानक से धड़कना बंद कर देता है। इसलिए इसे सडन कार्डियक अरेस्ट भी कहते हैं। यदि मस्तिष्क और अन्य अंगों को ब्लड की कमी का तुरंत ट्रीटमेंट नहीं किया जाता है तो व्यक्ति बेहोश हो सकता है, विकलांगता आ सकती है। यहां तक की मौत भी हो जाती है। ज्यादातर केस में मौत वाली स्थिति सामने आती है।
कार्डिएक अरेस्ट के कारण क्या हैं?
अर्यथमिया और वेंट्रिकुलर फिब्रिलेशन इसके कारण होते हैं। इसके अलावा सामान्य से बढ़ा हुआ दिल या कार्डियोमायोपैथी भी इसकी एक वजह हो सकती है।कोरोनरी आर्टरी डिजिज भी इसकी वजह बनती है।
कार्डियक अरेस्ट के लक्षण
अगर व्यक्ति अचानक बेहोश हो जाता है
कोई व्यक्ति अचानक गिर जाता है
सांस लेने में दिक्कत या हवा के लिए हांफ रहा है।
कोई पल्स नहीं महसूस हो रही है
चक्कर आना
थकान महसूस होना
सीने में दर्द
जी मिचलाना
धड़कन जरूरत से ज्यादा तेज होना
होश खो देना
और पढ़ें:
कॉस्टमेटिक सर्जरी से सावधान! 29 साल के इंफ्लुएंसर की Liposuction सर्जरी के दौरान हुई मौत
खुद बनें डॉक्टर! इन 10 तरीकों से फैटी लिवर को करें छूमंतर, कई बीमारियां भी होंगी गायब