Tips to Minimise Pores: मास्क या स्क्रबिंग से नहीं, डॉ. माधुरी से जानें पोर्स ठीक करने के आसान ट्रिक

Published : Sep 26, 2025, 05:17 PM IST
minimise pores by madhuri agrawal

सार

Pore Tightening Remedies: पॉल्युशन और सही स्किन केयर न होने से लोगों को स्किन पोर्स की समस्या होती है। जिसे ठीक करने के लिए कई तरीके फॉलो करते हैं, लेकिन ये हर बार असरदार नहीं होते। इसे ठीक करना चाहते हैं, तो माधुरी अग्रवाल के इन टिप्स को फॉलो करें।

Tips to Reduce Open Pores: चेहरे पर ओपन पोर्स अक्सर खूबसूरती को फीका कर देते हैं। मेकअप हो या बिना मेकअप के, बड़े पोर्स त्वचा को अनइवन और डल बना देते हैं। साथ ही पोर्स होते हैं तो फेस ज्यादा ऑयली और डल दिखता है। कई लोग इन्हें छिपाने के लिए बार-बार चारकोल मास्क या हेवी स्क्रबिंग का सहारा लेते हैं, लेकिन ये तरीके हमेशा काम नहीं आते। स्किन एक्सपर्ट डॉ. माधुरी अग्रवाल नें, पोर्स को कम करने और स्किन को हेल्दी रखने के लिए कुछ स्मार्ट स्किन केयर टिप्स शेयर किया है, चलिए जानते हैं इसके बारे में।

रेटिनॉल का इस्तेमाल करें

रेटिनॉल एक ऐसा इंग्रेडिएंट्स है जो आपकी स्किन को टाइट और स्मूद बनाता है। यह कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है और सेल रिन्यूअल प्रोसेस को तेज करता है। जब त्वचा टाइट होती है तो पोर्स अपने आप छोटे दिखाई देने लगते हैं।

इसे भी पढ़ें- 4 नेचुरल फेसपैक, जिद्दी खुले पोर्स को करेंगे छोटा और देंगे स्मूद स्किन

ओवर-स्क्रबिंग करने से बचें

बहुत ज्यादा स्क्रबिंग करने से स्किन इरिटेट होती है और पोर्स और भी ज्यादा नजर आने लगते हैं। इसके बजाय जेंटल एक्सफोलिएशन करें। डॉ. माधुरी बताती हैं कि ग्लाइकोलिक एसिड या सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल फेस के लिए मिनी वैक्यूम की तरह काम करता है। यह पोर्स के अंदर जमा गंदगी को बाहर निकालता है और स्किन को क्लीन रखता है।

डबल क्लींजिंग करें

आजकल मेकअप, पॉल्यूशन और धूल-मिट्टी के कारण त्वचा में बहुत ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है। एक बार फेस वॉश करना काफी नहीं होता। ऐसे में डबल क्लेंजिंग करें। पहले ऑयल-बेस्ड क्लींजर से मेकअप और डस्ट हटाएं, फिर वॉटर-बेस्ड फेस वॉश से चेहरा साफ करें। इससे पोर्स क्लॉग नहीं होते और त्वचा फ्रेश बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें- फाउंडेशन के बाद भी दिखते हैं Open Pores? इन Makeup Hacks से होंगे गायब

क्लिनिकल ट्रीटमेंट लें

अगर घर पर किए गए उपायों से फर्क नजर न आए, तो डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा दिए गए क्लिनिकल ट्रीटमेंट का सहारा लें। माइक्रोनीडलिंग रेडियो फ्रीक्वेंसी एक ऐसा इन-क्लीनिक ट्रीटमेंट है जो पोर्स को टाइट करता है, नेचुरल कोलेजन बूस्ट करता है और त्वचा को हेल्दी व टाइट लुक देता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज
Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव