सेक्स पावर बढ़ाने से साथ-साथ हैं अश्वगंधा के अनेक फायदे, गिनती भूल जाएंगे आप

Ashwagandha Benefits: अश्वगंधा दूध का सेवन करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है। इम्यूनिटी बढ़ाने से हेल्दी लाइफ तक, जानें अश्वगंधा के अनेक फायदे।

Shivangi Chauhan | Published : Jul 14, 2023 12:59 PM IST

हेल्थ डेस्क: आयुर्वेदिक चिकित्सा प्रणाली में अश्वगंधा का उपयोग एक लोकप्रिय जड़ी बूटी के तौर पर किया जाता है। यह एक तरह की छोटी झाड़ी है जो Solanaceae परिवार का एक हिस्सा है। अश्वगंधा को आमतौर पर इंडियन जिनसेंग या इंडियन विंटर चेरी कहा जाता है। अश्वगंधा का नाम गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लिया जाता है। अश्वगंधा को आमतौर पर इंडियन जिनसेंग या इंडियन विंटर चेरी कहा जाता है। अश्वगंधा दूध का सेवन करने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी होती है तो वहीं पर इसका सेवन स्वास्थ्य को अच्छा रखता है। इम्यूनिटी बढ़ाने से हेल्दी लाइफ तक, जानें अश्वगंधा के फायदे।

टेस्टोस्टेरोन के स्तर को बढ़ाता है अश्वगंधा

Latest Videos

टेस्टोस्टेरोन में कमी से कामेच्छा में कमी आ सकती है। इस स्थिति में अश्वगंधा काफी मदद करता है। अध्ययनों के अनुसार, यह जड़ी-बूटी ल्यूटिनाइजिंग हार्मोन को बढ़ाकर टेस्टोस्टेरोन उत्पादन बढ़ाती है।

फैट को कम करने में मदद करे अश्वगंधा

अश्वगंधा में पाए जाने वाले गुण ब्लड शुगर के स्तर और फैट को कम करने में मदद करते हैं। यह विशेष रूप से फास्टिंग के दौरान और खाने के बाद प्रभावी होता है। इसका मतलब है कि अश्वगंधा डायबिटीज से पीड़ित लोगों को फायदा पहुंचा सकता है।

अश्वगंधा देता है तनाव से बड़ी राहत

आजकल तनाव की समस्या बहुत आम हो गई है। ऐसे में अश्वगंधा का सेवन करने से तनाव और चिंता के स्तर को काफी कम किया जा सकता है। इतना ही नहीं यह बेहतर नींद के लिए भी बहुत मददगार होता है जिसकी वजह से तनाव कम होता है।

हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है अश्वगंधा

जब स्वास्थ्य की बात आती है तो अश्वगंधा बहुत सारे लाभ अपने आप में लेकर आता है। यह हड्डी के ऊतकों का निर्माण करने वाली कोशिकाओं की संख्या को बढ़ाता है और साथ ही स्वस्थ हड्डी के कैल्सीफिकेशन का भी समर्थन करता है। यह सूजन को भी कम करता है, जो हड्डियों के ट्रीटमेंट के लिए मददगार होती हैं।

Ashwagandha ki Nutritional Value: अश्वगंधा की न्यूट्रीशनल वैल्यू

100 ग्राम अश्वगंधा में इस प्रकार पोषक तत्व पाए जाते हैं - 

  1. एनर्जी 250g
  2. टोटल डाइटरी फाइबर 25 g
  3. कार्बोहाइड्रेट 75 g

और पढ़ें - Weight Loss करते वक्त आपसे जरूर हो रही हैं ये 5 गलतियां, इसीलिए नहीं घट रहा मोटापा

वजाइना में क्यों होता है दर्द? ChatGPT ने बताई पेन की 7 संभावित वजहें,हर महिला के ज्ञान के लिए है जरूरी

Share this article
click me!

Latest Videos

स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh
US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath