खतरे की घंटी: 53 दवाइयां खराब व जहरीली, जानें आपकी दवा तो नहीं लिस्ट में?

देश की जानी-मानी कंपनियों की 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल, दो दवाएं तो जहरीली पाई गई हैं। CDASCO ने जारी की दवाओं की लिस्ट, जानें क्या आपकी दवा भी शामिल है।

CDASCO report on 53 medicines: कोई भी व्यक्ति बीमार होने पर डॉक्टर के पास जाता है। उसे बीमारी की हालत में स्वस्थ होने के लिए दवाओं की आवश्यकता होती है लेकिन जब आपकी दवा की क्वालिटी ही खराब हो या वह दवा ही जहर बन जाए तो सोचिए क्या होगी। देश की कई जानी मानी कंपनियों की 53 दवाएं लैब टेस्ट में फेल हुई हैं। अधिकतर दवाओं की क्वालिटी खराब है। दो दवाएं तो जहरीली पायी गई हैं। केंद्रीय औषधि गुणवत्ता नियंत्रण संगठन ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है। CDASCO ने दवाओं की पूरी लिस्ट भी जरी की है।

क्या है CDASCO की रिपोर्ट में?

Latest Videos

केंद्रीय औषधि गुणवत्ता नियंत्रण संगठन (CDASCO) ने अपनी एक रिपोर्ट में यह बताया है कि पैरासिटामोल, मधुमेह यानी डायबिटीज की दवाएं, रक्तचाप यानी ब्लड प्रेशर की दवाएं और विटामिन जैसी आम तौर पर इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं सहित 53 दवाएं क्वालिटी टेस्ट में विफल रही हैं। इनमें से कुछ दवाएं जहरीली भी पायी गई हैं। ड्रग्स क्वालिटी टेस्ट करने वाले संगठन ने इन दवाओं की खराब स्थिति के बाद लोगों की सुरक्षा को लेकर भी चिताएं जताई है।

हर महीने सैंपलिंग करता है CDASCO

CDASCO वह संस्था है जो दवाओं की क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में मंथली आधार पर सैंपलिंग करता है और फिर उन सैंपल्स का लैब टेस्ट कर उसकी रिपोर्ट देता है। CDASCO के टेस्ट यह सुनिश्चित करते हैं कि घटिया दवाओं की पहचान की जाए और सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए कार्रवाई की जाए।

यह दवाएं हैं क्वालिटी चेक में फेल

CDASCO की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, विटामिन सी, शेलकॉल, विटामिन डी सप्लीमेंट, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और पैन डी (Pan D) जैसे एंटासिड सहित कई दवाएं क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गई हैं। पैरासिटामोल आईपी 500 मिलीग्राम (Paracetamol IP 500 mg), मधुमेह के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ग्लिमेपिराइड (Glimepiride) और हाई ब्लड प्रेशर के लिए निर्धारित टेल्मिसर्टन (Telmisartan) जैसी दवाएं भी पूरी तरह से खराब क्वालिटी की निकलीं। विशेष रूप से टेस्ट में विफल होने वाली पैरासिटामोल टैबलेट कर्नाटक एंटीबायोटिक्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड द्वारा निर्मित है। जबकि अन्य दवाओं का निर्माण हेटेरो ड्रग्स, अल्केम लैब्स, हिंदुस्तान एंटीबायोटिक्स, मेल लाइफ साइंसेज और प्योर एंड क्योर हेल्थकेयर जैसी कंपनियों द्वारा किया जाता है।

यह दवाएं तो जहरीली पायी गई

क्वालिटी रिपोर्ट के अनुसार, अल्केम लैब्स की क्लैवम 625 और पैन डी दवाएं जहरीली पाई गईं। हालांकि, इस रिपोर्ट के बाद अल्केम लैब्स ने दावा किया है कि उन विशिष्ट बैचों का प्रोडक्शन नहीं किया गया है जोकि रिपोर्ट में मार्क किया गया है।

यह भी पढ़ें:

हाइब्रिड वर्क कल्चर Heart के लिए बना खतरा, एक्सपर्ट से जानिए कैसे?

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग