
Dark Underarms Treatment: अंडरआर्म का कालपन बहुत से लोगों के लिए परेशानी का सबब होता है। वो इसे लेकर शर्मिंदगी महसूस करते हैं। अक्सर लोग बगल यानी अंडरआर्म में आए कालेपन की वजह साफ-सफाई में कमी समझ लेते हैं, लेकिन इसके पीछे की असली वजह कुछ और होती है। जैसे लगातार शेविंग करना, टाइट कपड़े पहनना, हार्मोनल बदलाव या कुछ स्किन केयर प्रोडक्ट्स का रिएक्शन। अच्छी बात ये है कि इस समस्या का हल मौजूद है, बस जरूरत है सही देखभाल, थोड़ी सावधानी और सही जानकारी की। यहां पर हम बताएंगे कुछ घरेलू उपाय जिसे आजमाने के बाद आपका कालपन दूर हो जाएगा।
एक छोटी चम्मच बेकिंग सोडा में आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इसे अंडरआर्म पर 2–3 मिनट तक हल्के हाथों से रगड़ें। इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें और एलोवेरा जेल या मॉइस्चराइजर लगा लें। इस को हर तीसरे दिन करें। इससे कालापन धीरे-धीरे गायब हो जाएगा। हालांकि इसे लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें, या डॉक्टर की सलाह लें।
बेकिंग सोडा मृत त्वचा को हटाने में मदद करता है और त्वचा की सतह को स्मूथ बनाता है। नींबू का रस विटामिन C और साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है, जो स्किन टोन को हल्का करने और बैक्टीरिया कम करने में मदद करता है।
एक चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लें। उसमें 4 बूंदे नींबू का रस मिलाएं। इसे अंडरआर्म में लगाकर 10-15 मिनट तक रखें। फिर धो दें। ऐसा करने से कालापन धीरे-धीरे कम होने लगेगा।
और पढ़ें: सर्दियों में रूखेपन का परमानेंट इलाज ! लोशन संग ये 3 तेल स्किन को देंगे नई जान
एलोवेरा स्किन को ठंडक और नमी देता है, जबकि नींबू का प्राकृतिक विटामिन C हल्की ब्लीचिंग करता है। दोनों मिलकर त्वचा की डलनेस और टैनिंग कम करते हैं। इसे भी लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। क्योंकि अगर स्किन सेंसिटिव होती है, तो फिर नींबू रिएक्शन कर देता है।
इसे भी पढ़ें: Cracked Heels Remedy: सर्दियों में पाएं मुलायम एड़ियां, बिना खर्च के आजमाएं ये 2 घरेलू नुस्खे