Body oil for dry skin: सर्दियों में रूखी त्वचा की समस्या काफी आम है। कई बार तो बॉडी लोशन का इस्तेमाल करने भी स्किन ड्राई रह जाती है। ऐसे में इन ऑयल्स को लोशन के साथ मिलाकर लगाएं, ताकि 24 घंटे स्किन स्मूथ और हाइड्रेट बनी रहे।
Best Body Oil for Winter: देश के ज्यादा हिस्सों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है। सर्दियों के साथ रूखी त्वचा की समस्या सबसे आम होती है। अगर इन्हें वक्त पर ट्रीट न किया जाए तो धीरे-धीरे ये खुजली और लालिमा का शिकार हो जाती हैं। इतना ही नहीं, इससे काफी अनकंफर्टेबल भी फील होता है। ज्यादातर लोग Dry Skin से बचने के लिए मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार ये स्किन को डल कर देता है और बॉडी की चमक खो जाती है। ऐसे में आप क्रीम या Body Lotion के साथ इन ऑयल को मिक्स करके लगा सकते हैं, जो दिन भर हाइड्रेट रखने के साथ अलग सी शाइन देंगे।
सी बकथॉर्न ऑयल
Sea Buckthorn Oil ऐसा पौधा होता है, इसमें ओमेगा-3, 6,7 और 9 चारों फैटी एसिड के गुण पाए जाते हैं। इसमें सबसे ज्यादा पॉल्मिटोलेइक एसिड होता है, जो स्किन को लंबे वक्त तक हाइड्रेट रखने के साथ रूखा होने से बचाता है।

सी बकथॉर्न लगाने के फायदे- सी बकथॉर्न तेल में संतरे-नींबू से 10 गुना ज्यादा Vitamin C पाया जाता है। जो स्किन बेरियर को मजबूत करने के साथ ग्लो देता है। इसके अलावा जिन लोगों को रेडनेस की दिक्कत होती है, वो भी इसे यूज कर सकते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें ?
किसी भी बॉडी लोशन में तेल सी 2-5 बूंदे मिलाएं और इसे लगा लें। ये स्किन में जल्दी अब्जॉर्ब होने के साथ चिकनाई भी नहीं छोड़ता है।
ये भी पढ़ें- Winter Skin Care: ठंडी में रुई सी सॉफ्ट रहेगी स्किन, इन 5 चीजों से करें केयर
बाओबाब ऑयल

Baobab Oil का सबसे ज्यादा इस्तेमाल अफ्रीकी देशों में किया जाता है। इसे ट्री ऑफ लाइफ भी कहा जाता है। ठंड के दौरान स्किन को डीप नरिश और हाइड्रेट करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
बाओबाब ऑयल के फायदे
- ये तेल जल्दी अब्जॉर्ब होने के साथ सभी स्किन के लिए उपयुक्त माना जाता है।
- इसमें ओमेगा 3,6 और 9 जैसे फैटी एसिड होते हैं, जो त्वचा की नमी बनाए रखते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें?
नहाने के बाद हल्की गीली स्किन में बॉडी लोशन के साथ मिलाकर तेल लगाएं। ये पूरे दिन स्किन सॉफ्ट रखने में मदद करता है।
ये भी पढ़ें- नारियल जल्दी तोड़ने-फोड़ने के 3 आसान तरीके, सेकंडों में होगा काम
खुबानी के बीज का तेल

Apricot Kernel Oil भी लंबे वक्त तक स्किन को हाइड्रेट करने का काम करता है। आप सर्दियों में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
फायदे
- खुबानी के बीजों में ओलिक एसिड होता है, जो स्किन नरिश करते हैं।
- ये ज्यादा चिकना नहीं होता है, जिस वजह जल्द अब्जॉर्ब होता है।
- जिन लोगों को चिपचिपाहट नहीं पसंद हैं, वो इसे विकल्प बना सकते हैं।
सबसे ज्यादा पूछे जाने वाले सवाल
सर्दियों के लिए कौन सा तेल अच्छा रहता है?
सर्दियों में सरसों का तेल, जैतून तेल, आलमंड ऑयल, ऑलिव ऑयल, तिल के साथ सी बकथॉर्न, बाओबाब और खुबानी के बीजों का तेल स्किन को मॉइश्चराइज करने के साथ नेचुरल ग्लो देते हैं।
ठंड में स्किन केयर कैसे करें
ठंड में ड्राई स्किन से बचने के लिए नहाने के बाद गीली त्वचा पर क्रीम या तेल लगाएं। नहाने के लिए ज्यादा गरम पानी का यूज करनें। हाइड्रेट रहने के लिए पानी पिएं और हफ्ते में एक-दो बार एक्सफोलिएशन करें।
