Diy Cream for Dry Cracked Heels: सर्दियों में रूखे पैर, फटी एड़ियां और ड्राईनेस की दिक्कत अधिकतर लोगों को होती है। ऐसे में आज हम आपके साथ शेयर करेंगे DIY नाइट क्रीम, जो पांव को बनाएंगे क्रैक फ्री, हेल्दी और सॉफ्ट।
Heel Softening Night Cream: सर्दियों में पैर सबसे ज्यादा ड्राई होते हैं और एड़ियां फटना, रूखापन, दर्द और खून तक निकलना बहुत लोगों की कॉमन समस्या है। इस समस्या में महंगी क्रीम भी कई बार असर नहीं करतीं, ऐसे में ये होममेड‘स्किन-सेवर नाइट क्रीम’ जादू की तरह काम करती है। नारियल तेल, कैंडल वैक्स, ग्लिसरीन और एलोवेरा का यह कॉम्बिनेशन आपकी एड़ियों को सिर्फ 2-4 दिनों में सॉफ्ट, स्मूथ और पूरी तरह रिपेयर करने लगता है।