2 किड्स, मेनोपॉज और बढ़ा वजन: 1 चीज छोड़कर घटाएं 6 किलो वजन, जानें हॉलीवुड की इस एक्ट्रेस की Weight loss जर्नी

ईस्टएंडर्स (EastEnders) स्टार तमजिन आउटहाइट (Tamzin Outhwaite) ने बताया कि अपनी डाइट में सिर्फ एक चीज को कम करके मेनोपॉज के बाद छह किलो वजन कम कर लिया।

हेल्थ डेस्क. मेनोपॉज (menopause) के बाद महिलाओं का ना सिर्फ वजन बढ़ जाता है। बल्कि इसे कम करना भी काफी मुश्किल से भरा होता है। लेकिन दो बच्चों की मां हॉलीवुड एक्ट्रेस तमजिन आउटहाइट (Tamzin Outhwaite) ने अपनी डाइट से सिर्फ एक चीज हटाकर 6 किलो वजन कम कर लिया। उन्होंने बताया कि मेनोपॉज के बाद अपनी लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव किया। जिसका असर छह महीने में ही देखने को मिल गया।

52 साल की दो बच्चों की मां तमजिन ने खुलासा किया कि जब वह बीबीसी एंड्योरेंस शो फील द फियर में थीं, तब उन्होंने लाइफस्टाइल में बड़ा बदलाव किया।मेनोपॉज के दौरान वो शराब पीने के असर से पीड़ित थी। लेकिन अब वो शराब से मुक्त हो चुकी हैं। जिसके बाद उनकी लाइफ को एक नया स्वरूप मिल गया है। उन्होंने बताया कि मेनोपॉज के दौरान उनका वजन 6 किलो से ज्यादा बढ़ गया था।

Latest Videos

शराब छोड़कर घटाया वजन

इसे कम करने के लिए मैंने कोई डाइट में बदलाव नहीं किया। लेकिन जब मैंने शराब पीना बंद कर दिया तो छह किलो वजन घटा लिया। इसके छोड़ते ही मुझे ताजा सलाद और जूस पीने की इच्छा काफी होने लगी। छह महीने के अंदर मैंने खुद को अल्कोहल फ्री कर लिया।तमजिन ने क्लोजर मैगजीन को बताया कि मेनोपॉज के बाद मुझे लगा कि मैं मैं पहले की तरह नहीं पी सकती थी और तय किया कि मेरे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि मैं इससे दूर रहूं। मैंने पिछले साल छह महीने का ब्रेक लिया था ... मुझे आश्चर्यजनक लगा!"

 

 

32 साल के फिल्म निर्देशक के साथ तमजिन कर रही हैं डेट

वो कहती है कि वो अब कभी-कभार अपने पार्टनर टॉम चाइल्ड के साथ खूबसूरत पल गुजारने के लिए सिर्फ दो बैग लेती हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने साथी के सपोर्ट के बारे में भी बताया जिसने मेनोपॉज के दौरान उनका काफी ख्याल रखा। उन्होंने टॉम को अपने दो बच्चों का "ड्रीम स्टेपडैड" बताया है। वो 32 साल के फिल्म निर्देशक टॉम चाइल्ड के साथ पांच साल से रिलेशनशिप में हैं।

तमजिन की पहली शादी से दो बच्चे

तमजिन साल 2006 में लूसिफ़ेर स्टार टॉम एलिस से शादी की थी। साल 2014 में दोनों अलग हो गए। तमजिन के दोनों बच्चे एलिस से ही हैं। अदाकारा का वर्तमान ब्वॉयफ्रेंड भी तलाकशुदा हैं। वो 14 साल की बेटी फ्लोरेंस और 10 साल की बेटी मार्नी की एक्स वाइफ के साथ मिलकर परवरिश कर रहे हैं।

और पढ़ें:

मोटापा, लकवा समेत कई बीमारियां हो जाएगी छूमंतर, हर रोज बजाएं इतनी ताली

PHOTOS: सेलेब्स की योग टीचर दीपिका मेहता के आगे फेल है रबड़ की गुड़िया, देखें दंग कर देने वाले योगा पोज

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News