
सर्दी आते ही बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को खांसी से लेकर सांस लेने में समस्या होने लगती है। अगर शुरू से ही घरेलू उपाय अपनाएं जाए तो सर्दी-जुकाम के लक्षणों को बढ़ने से रोका जा सकता है। भाप लेने से काढ़ा तक के घरेलू उपाय बहुत काम आते हैं। जानिए ऐसे ही सर्दी जुकाम भगाने के सिंपल टिप्स के बारे में।
जुकाम होने पर नाक बंद हो जाती है और सांस लेने में समस्या होती है। ऐसे में भाप और सूघंने वाले उपाय कारगर होते हैं। आप एक अजवाइन की पोटली बना लें और उसे गर्म पानी में डालें और भाप लें। पुदीना, सरसों का तेल, कपूर, नीलगिरी का तेल भी बंद नाक को खोलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। आप गर्म पानी में नीलगिरी की कुछ बूंदें डालकर भी सूंघ सकते हैं। भाप लेने से फेफड़ों का दबाव कम होता है और रात भर चैन की नींद आती है। भाप लेने के लिए सिर पर तौलिया और लें और 8 से 10 मिनट तक गहरी सांस लेते हुए गर्म पानी की भाप लें।
और पढ़ें: सर्दियों में क्यों जरूरी है आंवला-शहद-काली मिर्च मिक्स? सद्गुरु ने बताया राम
एक पैन में ½ कप पानी, 1 बड़ा चम्मच गुड़,½ चम्मच हरी इलायची पाउडर, अजवाइन, काली मिर्च पाउडर, काला नमक और अदरक पाउडर मिलाएं। अब करीब 5 मिनट तक पकाएं और कंटेनर में रख लें। आप सुबह और शाम 1 चम्मच काढ़ा पिएं। इससे छाती में जमा कफ निकलेगा और सूखी खांसी भी ठीक हो जाएगी।
और पढ़ें: कच्चा खाने पर यह 8 फूड रोक सकती हैं सांसे! भूलकर भी ना करें सेवन