
What Is Rib Cage Injury: भारतीय उप कप्तान श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में चोटिल हो गए थे। फील्डिंग के दौरान जब उन्होंने एलेक्स कैरी का कैच पकड़ा तो बैलेंस बिगड़ने की वजह से वो गिर गए और उनकी बाई पसली पर जोरदार चोट लगी। इसके बाद उन्हें सिडनी के अस्पताल में आईसीयू वार्ड में एडमिट कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, उनकी रिब्स में इंटरनल ब्लीडिंग हुई है, लेकिन ये रिब केज इंजरी होती क्या है और कितनी खतरनाक हो सकती है आइए जानते हैं
पसलियों का काम शरीर के अंदरूनी हिस्से जैसे हार्ट, फेफड़ों, लीवर और किडनी की रक्षा करना होता है। रिब इंजरी यानी कि पसलियों की चोट आमतौर पर पसली में फ्रैक्चर या क्रैक होता है। ये आमतौर पर खेलने के दौरान, गिरने की वजह से या किसी दुर्घटना की वजह से हो सकता है। ये रिब फ्रैक्चर दो प्रकार के होते हैं-
नॉन डिस्प्लेस्ड रिब- ये फ्रैक्चर तब होता है जब हड्डी टूटी होती है, लेकिन अपनी जगह से ज्यादा हिली हुई नहीं होती है।
डिस्प्लेस्ड फ्रैक्चर- हड्डी के टुकड़े अपनी जगह से हट जाते हैं। उनके बीच गैप बन जाता है। इस स्थिति में सर्जरी की भी जरूरत पड़ सकती है।
और पढ़ें- 1 आदत से आर्थराइटिस का खतरा, हर कोई कर रहा ये गलती
पसलियों की चोट अगर गंभीर हो जाए तो इससे हार्ट, लीवर या फेफड़ों तक चोट पहुंच सकती है, जिससे इंटरनल ब्लीडिंग शुरू हो सकती है। रिब्स में अगर क्रैक या फ्रैक्चर आ जाए तो सांस लेने में समस्या हो सकती है, इससे फेफड़े सिकुड़ जाते हैं और निमोनिया का खतरा भी बढ़ सकता है। भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर जरूर है, लेकिन डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं। इंटरनल ब्लीडिंग होने के कारण संक्रमण का खतरा न हो, इसलिए उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया गया है, फिलहाल उनकी हालत स्थिर है।
ये भी पढ़ें- किडनी स्टोन कैसे बनती है? जानें शुरुआती संकेत और पहचान के तरीके