
Home Made Remedies For Fair Skin: हर किसी की चाहत होती है कि उनकी स्किन ग्लोइंग और गोरा नजर आए। मार्केट में स्किन व्हाइटनिंग और फेयरनेस के ढेरों प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, लेकिन उनमें मौजूद केमिकल्स से स्किन को नुकसान भी हो सकता है। यही वजह है कि बहुत-सी महिलाएं और पुरुष घरेलू नुस्खों (Home Remedies) पर भरोसा करते हैं। ये उपाय सदियों से आजमाए जा रहे हैं और माना जाता है कि यह स्किन को नेचुरली ग्लो देने में मदद करते हैं। कई कॉन्टेंट क्रिएटर इन घरेलू नुस्खे को लोगों तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट तक पहुंचा भी रहे हैं। हालांकि, यह ध्यान रखना जरूरी है कि हर किसी की स्किन अलग होती है और इन नुस्खों का असर भी अलग-अलग हो सकता है। आइए जानते हैं 5 ऐसे पॉपुलर होम रेमेडीज के बारे में, जो स्किन को गोरा और निखरा बनाने का दावा करते हैं।
कोरियन ग्लास स्किन के नाम पर इन दिनों चावल फेस पैक जोरो पर है। चावल पाउडर में पिसी हुई फिटकरी, शहद, गुलाब जल मिलाकर फेसपैक तैयार किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि इसके रेगुलर यूज से चेहरे की रंगत बदल जाएगी। झुर्रियां दूर हो जाएगी।
वैसे तो ये फेसपैक दादी-नानी के जमाने से चली रही है। दावा है कि इसे लगाने से चेहरा खिल उठता है। बेसन को स्किन क्लेंजर माना जाता है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड टैनिंग कम करने में मदद करता है। इन दोनों का पेस्ट बनाकर हफ्ते में 2 बार लगाने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग हो सकती है।
टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो सन टैन हटाने और स्किन को फ्रेश लुक देने में मदद करता है। चेहरे पर टमाटर का गूदा लगाने से तुरंत ठंडक और ब्राइटनेस महसूस हो सकती है। आजकल टमाटर का गूदा लगाने का भी ट्रेंड काफी जोरों पर है।
चावल का आटा, हल्दी और दूध को मिलाकर फेसपैक तैयार किया जा रहा है। कहा जा रहा है, इसे लगाने से भी स्किन चमक जाएगी। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन की डेड सेल्स को हटाकर रंगत निखारने में मदद करता है।
और पढ़ें: Malaika Arora Magical Drink: जानें उनकी ग्लोइंग स्किन और फ्लैट टमी का सीक्रेट
मसूर की दाल को भिगोकर बारीक पीस लें। इसमें थोड़ा दूध और चुटकीभर हल्दी मिलाकर फेस पर लगाएं। माना जाता है कि यह पैक स्किन को टाइट करता है और चेहरे की रंगत निखारने में मदद करता है। यह पैक स्किन को नेचुरली एक्सफोलिएट कर डेड सेल्स हटाता है और रंगत निखारता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और न्यूट्रिएंट्स स्किन को टाइट और ग्लोइंग बनाते हैं।
Disclaimer: यहां बताए गए सभी घरेलू नुस्खे और फेसपैक सोशल मीडिया व पारंपरिक मान्यताओं पर आधारित हैं। एशियानेट हिंदी इन दावों की पुष्टि नहीं करता। किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले अपने स्किन टाइप को ध्यान में रखें और जरूरत पड़ने पर डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें: Best vs Worst Face Masks: कौन सा फेस मास्क लगाना चाहिए और कौन सा नहीं, जानें एक्सपर्ट की चेतावनी