रात को सोने से पहले भूलकर भी नहीं लगाएं ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स, नींद में पड़ सकता है खलल

Published : Oct 01, 2025, 08:54 AM IST
Night Skincare Tips

सार

Night Skincare Tips: सोने से पहले अल्कोहल-बेस्ड मिस्ट, तेज खुशबू वाले प्रोडक्ट्स और दिन के लिए बने एक्टिव्स जैसे रेटिनॉल और ग्लाइकोलिक एसिड से बचें। हल्की खुशबू और हाइड्रेटिंग रूटीन नींद सुधारती है।

Skin Products That Affect Sleep: हमारी नाइट ब्यूटी केयर का मकसद होता है, दिनभर की थकान दूर करना और शरीर व मन को आराम देकर नींद के लिए तैयार करना। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स आपकी नींद का दुश्मन बन सकते हैं? अक्सर हम सोचते हैं कि नाइट क्रीम, मिस्ट या एक्टिव इंग्रेडिएंट्स त्वचा के लिए फायदेमंद हैं, लेकिन इन्हीं में छिपे कुछ तत्व आपकी नींद को प्रभावित कर सकते हैं। गलत प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल जहां स्किन को परेशान कर सकता है, वहीं दिमाग को भी उत्तेजित कर सकता है, जिससे नींद टूटती है या गहरी नींद नहीं आती। अगर आप भी अच्छी और सुकून भरी नींद चाहते हैं, तो जानिए किन ब्यूटी प्रोडक्ट्स से रात में दूरी बनानी चाहिए।

अल्कोहल-बेस्ड मिस्ट और तेज खुशबू वाले प्रोडक्ट्स

अल्कोहल-बेस्ड स्प्रे और सिंथेटिक परफ्यूम को लगाकर भले ही आप सोच सकते हैं, कि ये अच्छी नींद लाएगी। लेकिन फ्रान जॉनसन, प्रोडक्ट फॉर्मूलेटर, के अनुसार ये रात में आपकी संवेदनाओं को overstimulate कर सकते हैं। ये आपकी नींद में बाधा डाल सकते हैं। इसलिए अल्कोहल- बेस्ड स्प्रे से दूरी बनाए रखना चाहिए। सोने से पहले लैवेंडर, कैमोमाइल और नेरोली जैसी हल्की खुशबू वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। फ्रैंकिंसेंस, ऑरेंज, क्लोव या पिपरमिंट जैसी तेज खुशबू वाली ऑयल्स रात में इस्तेमाल न करें।

दिन में इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स

कुछ नाइट-टाइम प्रोडक्ट्स में ऐसे एक्टिव इंग्रेडिएंट्स होते हैं, जो दिन में ज्यादा परफेक्ट होते हैं। उदाहरण के लिए-

  • कैफीन – आंखों की क्रीम या बॉडी प्रोडक्ट्स में हो सकता है, जो एनर्जी बढ़ा सकता है।
  • मेंथॉल या पिपरमिंट – ठंडक और अलर्टनेस पैदा कर सकते हैं।
  • ग्लाइकोलिक एसिड या रेटिनॉल – देर रात लगाने पर हल्का जलन या झुनझुनी महसूस हो सकती है।

अगर आप इन्हें लगाना भी चाहते हैं तो सोने से करीब 1 घंटे पहले इसे लगाना चाहिए, ताकि स्किन को समय मिले।

और पढ़ें: Hair Care Oil Tips: एलोवेरा Vs अनियन, हेयर ऑयल में क्या डालकर लगाना बेस्ट?

भारी या परेशान करने वाले इंग्रेडिएंट्स

रात की स्किनकेयर रूटीन में हमेशा हल्के और आरामदायक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि सोते समय त्वचा को रिपेयर और रिलैक्स होने की जरूरत होती है।

सपोर्टिव इंग्रेडिएंट्स जैसे सेरामाइड्स, हयालुरोनिक एसिड और नियासिनामाइड त्वचा को हाइड्रेट करते हैं, स्किन बैरियर को मजबूत बनाते हैं और बिना किसी जलन या चुभन के रातभर असर दिखाते हैं।

हल्की सुगंध जैसे लैवेंडर और नेरोली न केवल स्किन के लिए बेहतर हैं बल्कि दिमाग को भी शांत करते हैं और नींद को गहरा बनाने में मदद करते हैं।

इसके उलट, भारी क्रीम, तेज खुशबू या परेशान करने वाले इंग्रेडिएंट्स (जैसे स्ट्रॉन्ग परफ्यूम, अल्कोहल-बेस्ड स्प्रे) सेंसिटिव स्किन को इरिटेट कर सकते हैं और दिमाग को उत्तेजित कर नींद में खलल डाल सकते हैं।

सही समय और तरीका

  • एक्टिव स्किनकेयर (रेटिनॉल, एसिड्स) सोने से 30–60 मिनट पहले लगाएं।
  • कैफीन वाले प्रोडक्ट्स सुबह ही इस्तेमाल करें।
  • हल्की खुशबू और हाइड्रेटिंग प्रोडक्ट्स रात की रूटीन को आरामदायक बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Sulphate Free Shampoo की क्यों बढ़ी डिमांड, बालों को फायदा या नुकसान ?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में ओमेगा-3 फैटी एसिड और प्रोटीन के लिए खूब खाए गए ये 5 बीज
Diabetes Diet: डाबिटीज रहेगा सौ प्रतिशत कंट्रोल में, बस खाने की इन आदतों में करें बदलाव