Aloe vera vs onion hair oil: बालों की खूबसूरती और हेल्थ के लिए घरेलू नुस्खे हमेशा ही पॉपुलर रहे हैं। एलोवेरा और प्याज का रस खासतौर पर कई हेयर प्रॉब्लम के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। लेकिन दोनों में से आप कौनसा चुनें? यहां जानें।

बालों की देखभाल के लिए हम तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। खासकर हेयर ऑयल में कुछ नेचुरल इंग्रेडिएंट्स डालने से बालों की हेल्थ और भी बेहतर हो सकती है। ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा एलोवेरा (Aloe Vera) और प्याज के रस (Onion Juice) की होती है। दोनों ही बालों के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं, लेकिन सवाल यह है कि आखिर हेयर ऑयल में कौन-सा डालना बेस्ट रहेगा? आइए जानते हैं दोनों की खूबियां और कमियां दोनों डिटेल में।

एलोवेरा मिलाकर हेयर ऑयल के फायदे

एलोवेरा में विटामिन A, C, E और फोलिक एसिड जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। हेयर ऑयल में एलोवेरा जेल मिलाकर लगाने से ड्राईनेस और डैंड्रफ कम होता है। इसमें मौजूद एंटी-फंगल प्रॉपर्टीज स्कैल्प को साफ करके डैंड्रफ को घटाती हैं। साथ ही ये बालों को मॉइस्चराइज करता है हेयर स्ट्रैंड्स को हाइड्रेशन देकर इनको मुलायम और शाइनी बनाता है। इतना ही नहीं हेयर ग्रोथ को बूस्ट करता है। स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे नए बाल उगने में मदद मिलती है। बार-बार कलरिंग या हीट ट्रीटमेंट से डैमेज बालों पर एलोवेरा ऑयल बहुत असरदार होता है। देखा जाए तो जिनके बाल ड्राई, फ्रीजी, डैमेज्ड या डैंड्रफ-प्रोन होते हैं, उनके लिए एलोवेरा हेयर ऑयल एकदम परफेक्ट है।

और पढ़ें - गरबा में क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक केस? डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा

प्याज का रस मिलाकर हेयर ऑयल के फायदे

प्याज का रस सल्फर और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है। इसे हेयर ऑयल में मिलाने से हेयर फॉल कम होता है। प्याज का सल्फर हेयर फॉलिकल्स को स्ट्रॉन्ग बनाता है। प्याज स्कैल्प में कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ाता है, जिससे हेयर ग्रोथ तेज होती है। साथ ही इसमें एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो स्कैल्प को हेल्दी रखती हैं। प्याज में मौजूद एंजाइम कैटालेज समय से पहले सफेद होने वाले बालों को कंट्रोल करने में भी मदद करता है। जिन्हें बाल झड़ने, पतले बाल या समय से पहले सफेद बालों की समस्या है, उनके लिए प्याज का रस हेयर ऑयल में मिलाना ज्यादा असरदार है।

और पढ़ें - दादी-नानी के जमाने में PCOS था ‘रेयर’, जानें आज क्यों है ‘कॉमन’?

एलोवेरा Vs प्याज का रस कौन बेहतर?

दरअसल, दोनों ही अपने-अपने तरीके से फायदेमंद हैं। अगर आपके बाल ड्राई और डैंड्रफ-प्रोन हैं, तो एलोवेरा चुनें। लेकिन अगर आपको हेयर फॉल और ग्रे हेयर की समस्या ज्यादा है, तो प्याज का रस मिलाकर हेयर ऑयल लगाना बेस्ट रहेगा। आप चाहें तो एलोवेरा और प्याज का रस दोनों मिलाकर हेयर ऑयल बना सकते हैं। इसके लिए नारियल या सरसों के तेल में एलोवेरा जेल और प्याज का रस डालकर हल्का गर्म करें और स्कैल्प पर मसाज करें। यह कॉम्बिनेशन बालों को जड़ों से मजबूत करने और उन्हें हेल्दी बनाने का डबल असर देगा।