Vitamin C Serum: विटामिन सी सीरम का सही इस्तेमाल और स्टोरेज स्किन केयर के लिए बेहद जरूरी है। जानिए कैसे गहरे रंग की बोतल और फ्रिज में रखकर विटामिन सी सीरम को सुरक्षित रखें और ऑक्सीडाइज होने से बचाएं।
Vitamin C Serum stored safely: पिछले कुछ सालों से चेहरे की देखभाल करने के लिए पापुलर प्रोडक्ट्स में विटामिन सी सीरम का नाम सबसे ऊपर रहा है। एंटीऑक्सीडेंट विटामिन C सीरम न सिर्फ कोलेजन को बढ़ाने का काम करता है बल्किचेहरे के दाग धब्बों को भी हटाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि विटामिन C सीरम का रखरखाव ठीक से न करने के कारण ये बेकार हो सकता है। यानी कि विटामिन C सीरम का फायदा आपकी त्वचा में नजर नहीं आएगा। जानते हैं कैसे विटामिन सी सीरम को सुरक्षित रखा जा सकता है।
अगर आप काफी समय से विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसका प्रभाव चेहरे पर नजर नहीं आ रहा तो आपका रखरखाव ठीक नहीं है। आपको बताते चले कि विटामिन C सीरम लाइट, एयर के हीट के प्रति बहुत संवेदनशील होता है। अगर उसे ठीक से ना रखा जाए तो यह खराब हो सकता है। ज्यादा गर्मी में विटामिन C सीरम को रखने से बचें। आपको सही कंटेनर का इस्तेमाल करना चाहिए। सीरम को आप गहरे रंग की बोतल में रख सकते हैं।
अक्सर लोग विटामिन सी सीरम खिड़की पर रख देते हैं। खिड़की में तेज धूप आती है जो सीरम को खराब कर सकता है। विटामिन सी सीरम को अंधेरी और ठंड जगह पर रखना चाहिए। आप फ्रिज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप विटामिन सी सीरम खरीदते समय सही फॉर्मुले का चयन करें। फेरुलिक एसिड या विटामिन ई युक्त सीरम को इस्तेमाल करें। इसका ऑक्सीडेशन धीमा होता है।
अगर विटामिन सी सीरम ऑक्सिडाइज हो जाता है तो उसका रंग भी बदल जाता है। यह ब्राउन कलर का भी हो सकता है। फ्रेश विटामिन सी सीरम हल्की पीले रंग का होता है। अगर आपको विटामिन सी सीरम का रंग बदला दिखे तो इसे बदल दें।