कहीं विटामिन C सीरम का इफेक्ट तो नहीं हो गया कम? इन 4 बातों का जरूर रखें ध्यान

Vitamin C Serum: विटामिन सी सीरम का सही इस्तेमाल और स्टोरेज स्किन केयर के लिए बेहद जरूरी है। जानिए कैसे गहरे रंग की बोतल और फ्रिज में रखकर विटामिन सी सीरम को सुरक्षित रखें और ऑक्सीडाइज होने से बचाएं।

Vitamin C Serum stored safely: पिछले कुछ सालों से चेहरे की देखभाल करने के लिए पापुलर प्रोडक्ट्स में विटामिन सी सीरम का नाम सबसे ऊपर रहा है। एंटीऑक्सीडेंट विटामिन C सीरम न सिर्फ कोलेजन को बढ़ाने का काम करता है बल्किचेहरे के दाग धब्बों को भी हटाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि विटामिन C सीरम का रखरखाव ठीक से न करने के कारण ये बेकार हो सकता है। यानी कि विटामिन C सीरम का फायदा आपकी त्वचा में नजर नहीं आएगा। जानते हैं कैसे विटामिन सी सीरम को सुरक्षित रखा जा सकता है।

गहरे रंग की बोतल में रखें विटामिन C सीरम

अगर आप काफी समय से विटामिन सी सीरम का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसका प्रभाव चेहरे पर नजर नहीं आ रहा तो आपका रखरखाव ठीक नहीं है। आपको बताते चले कि विटामिन C सीरम लाइट, एयर के हीट के प्रति बहुत संवेदनशील होता है। अगर उसे ठीक से ना रखा जाए तो यह खराब हो सकता है। ज्यादा गर्मी में विटामिन C सीरम को रखने से बचें। आपको सही कंटेनर का इस्तेमाल करना चाहिए। सीरम को आप गहरे रंग की बोतल में रख सकते हैं।

Latest Videos

फ्रिज में रखें विटामिन सी सीरम

अक्सर लोग विटामिन सी सीरम खिड़की पर रख देते हैं। खिड़की में तेज धूप आती है जो सीरम को खराब कर सकता है। विटामिन सी सीरम को अंधेरी और ठंड जगह पर रखना चाहिए। आप फ्रिज का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चुनें सही फॉर्मुला

आप विटामिन सी सीरम खरीदते समय सही फॉर्मुले का चयन करें। फेरुलिक एसिड या विटामिन ई युक्त सीरम को इस्तेमाल करें। इसका ऑक्सीडेशन धीमा होता है। 

खराबी की निशानी है सीरम का बदलता रंग है 

अगर विटामिन सी सीरम ऑक्सिडाइज हो जाता है तो उसका रंग भी बदल जाता है। यह ब्राउन कलर का भी हो सकता है। फ्रेश विटामिन सी सीरम हल्की पीले रंग का होता है। अगर आपको विटामिन सी सीरम का रंग बदला दिखे तो इसे बदल दें।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur में PM Modi का ऐतिहासिक भाषण, आजादी के नायकों को लेकर क्या कहा, सुनिए
Odisha Train Accident: Drone से देखिए ट्रेन हादसे की ताजा तस्वीरें, खौफनाक मंजर आया नजर
खूब हुई बात... नागपुर में PM Modi और संघ प्रमुख मोहन भागवत का अलग ही दिखा अंदाज
Amit Shah के सामने बोले Nitish Kumar- दो बार हुई गलती...अब नहीं, पर्टिये के लोग इधर-उधर कर दिए
Nagpur में PM Modi का Road Show, लोगों ने जमकर लगाए ‘Modi-Modi’ के नारे