बुढ़ापे में आ जाएगी जवानी जब लगवाएंगी ये एक इंजेक्शन, जानें बोटोक्स ट्रीटमेंट क्या है

बोटोक्स क्लोस्ट्रीडियम बोटुलिनम बैक्टीरिया द्वारा प्रोड्यूज एक न्यरोटॉक्सिक प्रोटीन है। मेडिकल में इसका उपयोग कई ट्रीटमेंट और कॉस्मेटिक मकसद से किया जाता है। स्किन को फिर से जवान बनाने के लिए इसकी एक छोटी सी मात्रा इंजेक्ट की जाती है।

हेल्थ डेस्क. आज के दौर में सेलेब्स और अमीर लोगों को बढ़ती उम्र मों बोटोक्स ट्रीटमेंट कराने के बारे में सुना होगा। स्किन के अंदर एक इंजेक्शन लगाया जाता है जिसके बाद सामने वाला का कायाकल्प हो जाता है।बुढ़ापे वाली स्किन जवां नजर आने लगती है। इस इंजेक्शन को बोटोक्स यानी बोटुलिनम टॉक्सिन के नाम से जाना जाता है। इस कॉस्मेटिक इंजेक्शन की मदद से स्किन की झुर्रियां और फाइन लाइंस कम होती है। हालांकि इस ट्रीटमेंट को कराने के लिए ना सिर्फ आपको थोड़ा पेन सहना होता है, बल्कि जेब भी ढीली करनी पड़ती है।

आमतौर पर स्किन पर झुर्रियां और फाइन लाइंस 35 की उम्र से शुरू हो जाती है। लेकिन आज के दौर में जिस तरह का हमारा खानपान और खराब लाइफस्टाइल है इसकी वजह से यह कम उम्र में भी नजर आने लगती है। बोटोक्स को लेकर लोग यह सोचते हैं कि 40 के उम्र के बाद ही करवाया जा सकता है। लेकिन आप इसे पहले भी करवा सकती हैं। दावा किया जाता है कि यह कॉस्मेटिक इंजेक्शन सुरक्षित और असरदार होता है। अमेरिका में काफी महिलाएं इस प्रक्रिया से गुजरती हैं। अमेरिकन सोसाइटी ऑफ प्लास्टिक सर्जन के मुताबिक साल 2022 में हुईं कुल बोटोक्स प्रक्रियाओं में से करीब 52 फीसदी 40 से 54 उम्र के लोगों ने करवाई थी।

Latest Videos

कैसे करता है बोटोक्स काम

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हमारे चेहरे पर करीब 42 मांसपेशियों का नेटवर्क है जो जिनकी वजह से चेहरे पर अलग-अलग भाव आते हैं। ये भाव हमारे चेहरे पर अनगिनत बार उभरते हैं। जिसकी वजह से उस जगह पर झुर्रियां और फाइन लाइंस पड़ने लगती है। बोटोक्स के जरिए मांसपेशियों के मोशन को अस्थायी रूप से रोका जाता है। यह इंजेक्शन मांसपेशियों में तंत्रिका संकेतों को अवरुद्ध करके काम करता है जहां इसे इंजेक्ट किया जाता है। जिससे अस्थाई मांसपेशिय पक्षाघात होता है और स्किन चिकनी नजर आती है।यह इंजेक्शन आपकी स्किन में कोलेजन का उत्पादन भी तेज करता है, जिससे आपकी स्किन जवां और ग्लोइंग नजर आती है।

कब बोटोक्स ट्रीटमेंट करना सही और कितना आता है खर्च

आप 25 से 50 की उम्र के बीच कभी भी बोटोक्स ले सकते हैं। स्किन एक्सपर्ट की मानें तो जब आपके स्किन पर झुर्रियां नजर आने लगे तभी से अगर आप इसका ट्रीटमेंट कराने लगती है तो स्किन से जुड़ी दिक्कत बढ़ती नहीं है। अगर कीमत की बात करें तो अगल-अलग चेहरे के पार्ट की कीमत अलग-अलग होती है। एक सेशन के लिए आपको 10 हजार से लेकर 21 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं।

इन बातों का रखें ध्यान

बोटोक्स ट्रीटमेंट कराने से पहले कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। एक अनुभवी और योग्य डॉक्टर से ही यह ट्रीटमेंट कराएं। अगर आपको एलर्जी, स्किन प्रॉब्लम, प्रेग्नेंसी या ब्रेस्टफीडिंग करवाती है तो इसकी जानकारी डॉक्टर को दें। डॉक्टर से पहले और बाद की तस्वीर दिखाने को कहें। इंजेक्शन लगवाने के बाद कुछ घंटों तक झुकने या लेटने से बचें।

और पढ़ें:

Plant Based Foods के ये 8 बड़े नुकसान क्या आपको है पता

पत्तीगोभी खाकर चमक उठेगी स्किन, इस हरी सब्जी को खाने से 7 बड़े फायदे

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh को हमेशा चुभती थी ये बात, योगी के मंत्री ने बताया अनसुना किस्सा
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।