खूबसूरती की चाहत बन सकती है जानलेवा! क्या है Vampire Facial, जिससे 3 महिलाएं हो गई HIV की शिकार

न्यू मैक्सिको में, एक लोकल पार्लर में वैम्पायर फेशियल करवाने के बाद तीन महिलाएं एचआईवी की चपेट में आ गईं। आइए जानते हैं वैम्पायर फेशियल क्या है और इसे कराने से पहले क्या सावधानी बरतनी चाहिए।

हेल्थ डेस्क. आज के दौर में महिलाएं खूबसूरत दिखने के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं। जिसका फायदा ब्यूटी एक्सपर्ट वाले उठाने लगे हैं। कई तरह के मेकअप,बोटोक्स, प्लास्टिक सर्जरी ट्रेंड वायरल हो रहे हैं जो महिला को और भी सुंदर बनाने का दावा करते हैं। लोग इन रुझानों के साथ प्रयोग करना पसंद करते हैं। हालांकि इनमें से कुछ ब्यूटी ट्रीटमेंट व्यक्तियों के लिए खतरनाक हो सकते हैं।

न्यू मैक्सिको में एक लोकल पार्लर में वैम्पायर फेशियल करवाने के बाद तीन महिलाएं एचआईवी की चपेट में आ गईं। हालांकि यह बात थोड़ी पुरानी है लेकिन खबर में ये अब आई है। साल 2018 में सीडीसी और एनएमडीओएच ने प्लेटलेट-समृद्ध प्लाज्मा फेशियल से संक्रमण की सूचना दी। जोखिमों में प्रतिकूल प्रभाव और एलर्जी प्रतिक्रियाएं शामिल हैं। 2013 में, किम कार्दशियन ने अपने चेहरे की एक सेल्फी साझा की थी जिसमें उन्होंने वैम्पायर फेशियल करवाया था। कुछ साल बाद उसने अपनी वेबसाइट पर लिखा कि वह दोबारा यह इलाज नहीं कराएगी और यह उसके लिए कठिन और दर्दनाक था।

Latest Videos

वैम्पायर फेशियल क्या है?

वैम्पायर फेशियल एक कॉस्मेटिक प्रोसेस जिसे प्लेटलेट-रिच प्लाज्मा (PRP) फेशियल भी कहा जाता है। इसमें फेशियल करवाने वाले व्यक्ति के हाथों शरीर के किसी और हिस्से से प्लेटलेट्स निकालकर उसका प्लाज्मा निकाला जाता है। उससे चेहरे, गले, पेट या शरीर के अन्य हिस्सों में माइक्रोनिडलिंग प्रोसेस से इंजेक्ट किया जाता है। बालों और स्किन के टेक्चर को बेहतर बनाने के लिए इसे लोग कराते हैं। उम्र का असर भी कम दिखाने के लिए लोग इसे कराते हैं।

वैंपायर फेशियल करवाने से क्या होता है?

कहा जाता है कि वैंपायर फैशियल करवाने से स्किन के कोलेजन और सेल्स के डेवलपमेंट में मदद मिलती है। जिससे झुर्रियां, दाग-धब्बे और बढ़ती उम्र का असर कम नजर आता है।

क्या प्रक्रिया खतरनाक है?

अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन के अनुसार, शरीर से निकाले गए ब्लड को बैक्टीरिया फ्री रखा जाना चाहिए। यदि नहीं, तो कोई भी संक्रमित हो सकता है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि किसी व्यक्ति का अपना ब्लड उनमें वापस डाला जाए, सुविधा को आधान केंद्रों के समान प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए। अन्यथा, इसमें गंभीर जोखिम शामिल हो सकता है।

क्या यह फेशियल सुरक्षित है?

हालांकि स्किन एक्सपर्ट के लिए अभी भी बहुत सारे प्रश्न का जवाब मौजूद नहीं है। तकनीक रूप से यह सुरक्षित कहा जाता है। प्रक्रिया के बाद, व्यक्ति को कुछ दर्द, चोट और सूजन का अनुभव हो सकता है। ये आमतौर पर कुछ ही दिनों में गायब हो जाते हैं। अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्मेटोलॉजी एसोसिएशन की रिपोर्ट के अनुसार, आपके ब्लड को संभालने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विधियां सबसे बड़ा जोखिम पैदा करती हैं।

और पढ़ें:

कोविशील्ड लेने वाले को कितनी चिंता करनी चाहिए? 5 Points में समझे

गले पर पड़ जाए काला निशान, तो समझ लीजिए हो रही ये गंभीर बीमारी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान