AC का बिल हो जाएगा आधा!कूलिंग भी रहेगा रात-दिन,बस इस डिवाइस को घर लाएं

गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है, ऐसे में सबसे एसी सबसे ज्यादा लोग चला रहे हैं और बिजली बिल 10 हजार का आंकड़ा पार कर रहा है। हम यहां आपको कुछ ऐसे डिवाइस बताएंगे जो एसी का बिल आधा कर देगा।

लाइफस्टाइल डेस्क. गर्मी में बिना एसी लोगों का गुजारा मुश्किल है। लेकिन इसकी वजह से लोगों की जेब भी खाली हो रही है। भारी-भरकम बिल उनके लिए परेशानी का सबब भी बन जाता है। आपको यहां पर कुछ ऐसे डिवाइस बताएंगे जिससे आप बिजली बिल को आधा कर सकते हैं। साथ ही कुछ टिप्स भी देंगे जिसे फॉलो करते हैं तो रात-दिन आपका घर कूल रहेगा।

इन्वर्टर एसी खरीदें

Latest Videos

अगर घर में एसी नया लगा रहा है तो इन्वर्टर टेक्नोलॉजी बेस्ड AC लें। दावा किया जा रहा है कि ये एसी बिजली की खपत को कम करता है। वहीं कूलिंग भी इसकी ज्यादा होती है।

5 स्टार रेटिंग का एसी खरीदें

इसके साथ 5 स्टार एसी ही खरीदें। यह भी बिजली का खपत कम करने का दावा करता है।इसलिए जब भी एसी खरीदें तो 5 स्टार एसी ही खरीदें, हालांकि यह थोड़ी महंगी होती है। लेकिन बिजली बिल जब कम आएगी तो इसका फायदा आपको नजर आएगा।

इलेक्ट्रिसिटी सेविंग डिवाइस

कई ऑनलाइन साइट पर इलेक्ट्रिसिटी सेविंग डिवाइस मिल रहे हैं। जिसकी कीमत 300-600 के बीच में है। इस तरह के डिवाइस का दावा है कि अगर इसे लगाकर एसी प्लग करते हैं तो यह 40 प्रतिशत तक बिजली बिल को कम करता है। हालांकि इसकी प्रमाणिता का दावा हम नहीं कर रहे हैं।

स्टेबलाइजर के साथ एसी लगाएं

एसी को स्टेबलाइजर के साथ चलाना चाहिए। इससे एसी में कूलिंग सही मिलती है। इसके साथ ही वोल्टेज कम ज्यादा होने पर भी एसी के खराब होने की दिक्कत नहीं होती है। इसके साथ एसी के ब्लास्ट होने की आशंका कम हो जाती है।

टाइमर का करें इस्तेमाल​

एसी चलाते वक्त टाइमर का जरूर इस्तेमाल करें। आजकल के एसी में टाइमर फीचर होता है। आप रात में या दिन में एसी चलाते वक्त 4 घंटे का टाइमर सेट कर दें। घर जब पूरी तरह कूल हो जाता है तो एसी अपने आप बंद हो जाएगा। इससे बिजली बिल की खपत कम होगी। फैंन का ज्यादा इस्तेमाल करें। 

घर के दरवाजे खिड़की बंद करके रखें

कूलिंग बाहर ना जाए इसके लिए घर के दरवाजे और खिड़की बंद करके रखें। इससे कमरा ज्यादा देर तक ठंडा रहता है। इसके साथ अगर घर में एसी नहीं है तो फिर पूरे कमरे को अंधेरा करके रखें। इससे भी कपड़े में ठंडक का एहसास मिलता है।

और पढ़ें:

International Yoga Day 2024: लटकता पेट हो जाएगा अंदर, बस हर रोज करें ये 5 योगासन

Cotton candy सी ड्रेस में राधिका मर्चेंट, टुकुर-टुकुर देखते रहें अनंत

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short