साबुन के टुकड़े फेंकने से पहले जान लें ये कमाल के उपयोग

घिसे हुए साबुन के टुकड़े अक्सर हम फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके कई हैरान कर देने वाले उपयोग हो सकते हैं? दरवाज़े से लेकर अलमारी तक, जानिए कैसे ये छोटे टुकड़े बड़े काम आ सकते हैं।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 20, 2024 12:04 PM IST

16

बाज़ार में भले ही कई तरह के लिक्विड साबुन आ गए हैं. लेकिन आज भी बहुत से लोग साबुन की टिकिया का ही इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में हर कोई साबुन को पूरी तरह से खत्म होने तक इस्तेमाल नहीं करता है. घिस जाने पर और हाथ में न आने पर उन्हें डस्टबिन में फेंक देते हैं.

26

लेकिन आप बचे हुए साबुन के टुकड़ों से आप कई काम कर सकते हैं. जी हां ये बचे हुए छोटे-छोटे साबुन के टुकड़े कई कामों को आसानी से कर सकते हैं. तो आइए अब जानते हैं इन घिसे हुए साबुन के टुकड़ों का इस्तेमाल कैसे करना है. 
 

36

दरवाज़े की समस्या 

कई बार लकड़ी के दरवाजे अटक जाते हैं. इसकी वजह से दरवाजे खोलना और बंद करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में छोटे से साबुन के टुकड़े की मदद से आप इस समस्या को बहुत जल्दी दूर कर सकते हैं. अटके हुए दरवाजों या स्लाइडर्स पर साबुन रगड़ें. ऐसा करने से दरवाजे या स्लाइडर्स अच्छे से स्लाइड होंगे. किसी तरह की कोई समस्या नहीं होगी. 

46

वार्डरोब फ्रेशनर की तरह

छोटे-छोटे साबुन के टुकड़ों को आप वार्डरोब फ्रेशनर या क्लोसेट फ्रेशनर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.अच्छी खुशबू वाले साबुन के टुकड़ों को डस्टबिन में फेंकने की बजाय उन्हें कपड़े या टिशू पेपर में लपेटकर अलमारी या क्लोसेट के अंदर रख दें. ये वार्डरोब, क्लोसेट में से गंदी बदबू को दूर करके अच्छी खुशबू लाएगा.

56

ताला खोलने के लिए

कई बार पुराने ताले आसानी से नहीं खुलते हैं. ऐसे में ताला लगाना और खोलना मुश्किल हो जाता है. इन्हें खोलने के लिए हमें अपनी पूरी ताकत लगानी पड़ती है.

ऐसे में आप इन पुराने तालों को खोलने के लिए घिसे हुए साबुन के टुकड़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं है. सबसे पहले साबुन पर ताले की चाबी को थोड़ी देर रगड़ें. अब इस साबुन कोटेड चाबी को ताले में लगाकर खोलें. ताला तुरंत खुल जाएगा. 

66

ज़िप को ठीक करने के लिए

कई बार पैंट, जैकेट या बैग की चेन ख़राब हो जाती है. या फिर अटक जाती है. इसकी वजह से इन्हें बंद करने या खोलने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में कुछ लोग ज़िप ख़राब होने पर नई लगवा लेते हैं.

लेकिन छोटे-छोटे साबुन के टुकड़ों से इस समस्या को आसानी से दूर किया जा सकता है. इसके लिए एक साबुन का टुकड़ा लेकर ज़िप पर रगड़ें. इसके बाद चेन को ओपन करके ऊपर-नीचे करें. ऐसा करने से ज़िप ठीक हो जाएगी.

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos