
Friendship Day Dress Idea: इस साल फ्रेंडशिप डे 3 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा। इस खास दिन को सेलिब्रेट करने की तैयारियों में यंग गर्ल्स और बॉयज अभी से जुट गए हैं। खासकर लड़कियां, जो इस दिन खुद को स्पेशल और स्टाइलिश दिखाना चाहती हैं, अपने आउटफिट को लेकर थोड़ी परेशान नजर आ रही हैं। अगर आप इस बार कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो आपके लिए यहां टीवी एक्ट्रेस रीम शेख के कुछ स्टाइलिश ड्रेस लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप आउटफिट इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आइए, नजर डालते हैं यंग टीवी एक्ट्रेस के कुछ फैशनेबल लुक्स पर।
रीम शेख रेड कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस में गॉर्जियस लुक दे रही हैं। इस ड्रेस का अपर पोर्शन कोर्सेट स्टाइल का है, जो फिगर को खूबसूरत शेप दे रहा है। नीचे की ओर डीप फ्लेयर दिया गया है, जो इसे बॉल गाउन जैसा लुक दे रहा है। इवनिंग आउटिंग के लिए यह ड्रेस एक परफेक्ट चॉइस है। एक्ट्रेस ने बालों को स्लीक रखते हुए सेंटर पार्ट में पीछे बांधा है और मेकअप को मिनिमल रखा है।
रीम शेख ब्लैक मिनी ड्रेस में एलिगेंट और स्टाइलिश लग रही हैं। ड्रेस का नेकलाइन डीप रखा गया है, जो थोड़ा ग्लैम टच देता दिख रहा है। ड्रेस के ऊपर एक्ट्रेस ने ब्लैक ब्लेजर स्टाइल किया है। थाई-हाई ब्लैक स्टॉकिंग्स के साथ यह लुक और भी परफेक्ट लग रहा है। ब्लैक ड्रेस के साथ रीम ने ब्लैक सनग्लासेस स्टाइल किया है। डे आउटिंग के लिए आप इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
और पढ़ें: Diamond Mangalsutra: ऑफिस लुक में ऐड करें एलिगेंस, ट्राय करें ये 5 सिंगल डायमंड मंगलसूत्र
'तुझसे है राब्ता' फेम रीम पिंक कलर की स्कर्ट और फ्लेयर्ड क्रॉप टॉप में बेहद प्यारी लग रही हैं। फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप भी इस तरह का ड्रेस चुन सकती हैं। इसके साथ सिंपल मेकअप करें और बालों को खुले रखें, यह लुक बेहद फ्रेश और स्टाइलिश लगेगा।
इसे भी पढ़ें: Sonali Bendre Earrings: भाई संग भाभी भी करेंगी तारीफ! राखी में पहनें सोनाली बेंद्रे से इयररिंग्स
रीम शेख येलो कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में ग्लैमरस और एलिगेंट लुक दे रही हैं। समर आउटिंग के लिए यह ड्रेस परफेक्ट है। ड्रेस के डिजाइन की बात करें तो दोनों साइड्स पर हल्की फोल्डेड डिटेलिंग दी गई है, जो बॉडीकॉन लुक को और डाइनैमिक बनाती है। लेग को फ्लॉन्ट करने के लिए स्लिट कट दिया गया है। एक्ट्रेस ने इस ड्रेस लुक को कंप्लीट करने के लिए अपने बालों को स्ट्रेट करते हुए ओपन रखा है। मिनिमल मेकअप और हूप ईयररिंग्स जोड़ा है।