Sonali bendre fancy earrings design: रक्षाबंधन में सोनाली बेंद्रे के ज्वेलरी लुक से इंस्पायर होकर ऑक्सीडाइज फ्लावर, सेमी सर्कल ड्रॉप, गोल्ड प्लेटेड स्टड्स जैसी इयररिंग्स ट्राई करके देखें। 

ज्वेलरी डेस्क: एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे अपने बेहतरीन स्टाइल और परफेक्ट काॉम्बिनेशन के लिए जानी जाती हैं। साड़ी से लेकर सूट तक में सोनाली बेंद्रे डिफरेंट स्टाइल की इयररिंग्स कैरी करती हैं। अगर रक्षाबंधन के लिए आपने अब तक इयररिंग्स नहीं खरीदे हैं, तो सोनाली बेंद्रे के ज्वेलरी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। आइए जानते हैं सोनाली बेंद्रे के कुछ खास इयररिंग्स के कलेक्शन के बारे में।

ऑक्सीडाइज फ्लावर डिजाइन इयररिंग्स

सोनाली बेंद्रे ने नियॉन कलर की साटन प्लेन साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज फ्लावर डिजाइन के ड्रॉप इयररिंग्स पहने हैं। इयररिंग्स कंधे तक लंबे हैं। अगर आपको भी स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनने का शौक है तो ₹400 के अंदर आप ऐसे इयररिंग्स मार्केट से खरीद लें। इसे आप पहन कर झूम उठेंगी। 

सेमी सर्कल ड्रॉप इयररिंग्स

मल्टी कलर इयररिंग्स पहनने का शौक है, तो सोनाली बेंद्रे की तरह लाल, नीले और आसमानी रंग के नग वर्क वाले सेमी सर्कल ड्रॉप इयररिंग्स पहनें। ऐसे इयररिंग्स में डिफरेंट कलर नग का इस्तेमाल किया गया है, तो आप इसे ज्यादातर किसी भी सूट या साड़ी के साथ आसानी से मैच करा सकती हैं।

राखी में एथनिक वियर संग पहनें सोनाली से इयररिंग्स

सोनाली बेंद्रे एथेनिक ड्रेस के साथ साइज में छोटे और बड़े इयररिंग्स पहनती हैं। उन्होंने सूट के साथ मोतियों से सजे स्टड्स, गोल्ड प्लेटेड झुमका और इयररिंग चेन के साथ चांदबाली पहनी है। आप भी राखी के लिए ऐसे ही फैंसी इयररिंग्स ₹500 के अंदर खरीद सकती हैं। इन्हें सूट या साड़ी किसी के भी साथ वियर कर ब्यूटीफुल नजर आएं और दूसरों से तारीफें पाएं। 

गोल्ड प्लेटेड स्टड डिजाइन 

सोनाली बेंद्रे ने कोल्ड शोल्डर स्लीव ब्लैक ड्रेस के साथ गोल्ड प्लेटेड स्टड्स पहने हैं। स्टड्स देखने में काफी हैवी लग रहे हैं। आप केवल ड्रेस ही नहीं बल्कि सूट या साड़ी के साथ भी ऐसे इयररिंग्स वियर कर सकती हैं। 400 के अंदर आपको हैवी बॉल लुक स्टड्स मिल जाएंगे। अगर आपके पास ऐसे इयररिंग्स नहीं हैं, तो आप इन्हें ऑनलाइन खरीद लें और अपने ज्वेलरी बॉक्स में हमेशा रखें। जब मैचिंग इयररिंग्स न मिले तो आप गोल्ड स्टड्स आसानी में किसी भी ड्रेस के साथ वियर कर सज सकती हैं।

और पढ़ें: Silver Rakhi Designs: 1K में मिल रही हैं ये 6 सिल्वर राखियां, भाई के लिए खरीदें