Mangalsutra Designs: वर्किंग वुमन को गोल्ड मंगलसूत्र की बजाय अब डायमंड मंगलसूत्र ज्यादा पसंद आ रहे हैं। यहां हम ऐसी महिलाओं के लिए कुछ सिंगल डायमंड मंगलसूत्र डिजाइंस लेकर आए हैं, जिन्हें पहनकर वो एक रॉयल और एलिगेंट लुक पा सकती हैं।

DID YOU
KNOW
?
डायमंड की रोचक बातें
डायमंड 1-3 अरब साल पुराने होते हैं। जमीन के 150-200 किमी नीचे अत्यधिक दबाव और तापमान में बनते हैं। डायमंड को सिर्फ डायमंड ही काटता है।

Single Diamond Mangalsutra Designs: मंगलसूत्र पहनने का स्टाइल और अंदाज अब पूरी तरह बदल चुका है। महिलाएं अब ट्रेडिशनल डिजाइनों से हटकर मॉडर्न और मिनिमलिस्ट मंगलसूत्र को ज़्यादा पसंद कर रही हैं। सिंगल डायमंड मंगलसूत्र एक परफेक्ट चॉइस बन चुका है, जो डेली वियर से लेकर पार्टी तक हर मौके पर खास लुक देता है। आइए आपको दिखाते हैं कुछ ऐसे खूबसूरत डिजाइंस, जिनमें सिंगल डायमंड की चमक मंगलसूत्र की खूबसूरती को और बढ़ा देती है।

फुल बीड्स सिंगल डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन

इस डिजाइन में एक सिंगल डायमंड के साथ पूरी चेन में ब्लैक बीड्स पिरोए जाते हैं। गोल्ड की वायर में लगे ये बीड्स डायमंड को खूबसूरती से फ्लॉन्ट करने का मौका देते हैं। एथनिक वियर के साथ ये फुल बीड्स मंगलसूत्र डिजाइन परफेक्टली मैच करता है।

4 बीड्स सिंगल मंगलसूत्र डिजाइंस

इस मंगलसूत्र में सिर्फ डायमंड के आसपास 4 या 6 बीड्स पिरोए जाते हैं। मंगलसूत्र का साइज भी छोटा रखा जाता है। यह डिजाइन यंग मैरिड वुमन के बीच काफी पॉपुलर है। वेस्टर्न वियर के साथ भी 4 बीड्स सिंगल डायमंड मंगलसूत्र अच्छे लगते हैं।

फ्लोटिंग सिंगल डायमंड मंगलसूत्र डिजाइन

इस डिजाइन में डायमंड एक पतली चेन के बीच में बिना किसी फ्रेम के 'फ्लोट' करता दिखता है। ये लुक बेहद मिनिमल और इंटरनेशनल स्टाइल से इंस्पायर्ड होता है।

इसे भी पढ़ें: Payal Designs: अब चांदी नहीं, कुंदन पायल से करें अपने लुक को अपग्रेड, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

डबल चेन सिंगल डायमंड मंगलसूत्र

अगर आप अपने सिंगल मंगलसूत्र में ट्रेडिशनल के साथ थोड़ा यूनिक टच चाहती हैं, तो इस डिजाइन को जरूर ट्राय करें। इसमें ब्लैक बीड्स के साथ गोल्ड की डबल चेन जोड़ी जाती है और नीचे सिंगल डायमंड सेट किया जाता है, जो इसे खास बनाता है।

इनिशियल डिजाइन डायमंड मंगलसूत्र

अगर आप पर्सनलाइज्ड गहनों की शौकीन हैं, तो अपने नाम या पार्टनर के नाम के पहले अक्षर के साथ सिंगल डायमंड डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। इसमें एक इनिशियल के साथ छोटा डायमंड होता है।

सिंगल डायमंड मंगलसूत्र की कीमत ?

यदि आप एक छोटे 18 कैरेट गोल्ड-चेन वाले मंगलसूत्र में एक सिंगल डायमंड पेंडेंट लेते हैं, तो इसकी कीमत आमतौर पर 45,000 रुपए से लेकर 95,000 रुपए तक होती है। अगर डायमंड का साइज और क्लैरिटी ज्यादा होती है, तो उसकी कीमत भी बढ़ जाती है।

और पढ़ें: Designer Silver Bands: 6 फ्रेंडशिप डे सिल्वर बैंड डिजाइन, जो रिश्ते को देंगे शाइन