धन से भरी रहेगी तिजोरी, किस्मत चमकाने के लिए इस तरह से जलाएं दीया

हिंदू धर्म में दीया जलाने का विशेष महत्व है, लेकिन क्या आप जानते हैं इसे जलाने का सही तरीका? जानें, किस दिशा में, कितने बत्ती और किस मंत्र के साथ दीया जलाना होता है शुभ।

हिंदू धर्म में दीया जलाने का खास महत्व है, सुबह और शाम के वक्त दीया जलाने की परंपरा तो है ही, साथ ही इसके अलवा लोग पवित्र पेड़, मंदिर, ब्राम्हण या संत की पूजा के वक्त भी दीया जलाकर आरती करते हैं। लेकिन क्या आपको दीया जलााने और आरती करने की सही विधि पता है। कहां किस तरह का दीया जलाना शुभ फलदायी होता है। बहुत से लोग आज भी गलत तरीके से दीया जलाते हैं, ऐसे में यदि आप दीपक जलाने का सही लाभ लेना चाहते हैं, तो हमारे एस्ट्रो एक्सपर्ट जय मदान के द्वारा बताए गए इस नियम को फॉलो करें।

शास्त्रों में दिया जलाने का सही तरीका

Latest Videos

1. दिया जलाने का सही समय और स्थान क्या है?

दिया जलाने का सर्वोत्तम समय सूर्योदय और सूर्यास्त के समय होता है। दीया को पूर्व या उत्तर दिशा की ओर मुख करके जलाना चाहिए। दिया जलाने का उचित स्थान तुलसी के आगे, घर के अंदर भगवान की मूर्ति या चित्र के आगे और घर के मुख्य द्वार पर दीया जलाना शुभ माना गया है।

2. दीया जलाने के लिए ये सामग्री है उचित

3. दीपक की संख्या कितनी हो?

4. बाती का स्थान क्या है?

दीया में बाती को इस प्रकार रखें कि वह दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर मुख करे। इससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

इसे भी पढ़ें: हनुमान जी के सामने चौमुखी दीया जालने से क्या होता है?

5.दीपक जलाने की सही विधि क्या है?

6. मंत्रोच्चार: दीया जलाते समय इन मंत्र का उच्चारण करें:

शुभम् करोति कल्याणम्, आरोग्यम् धनसम्पदा।

शत्रुबुद्धिविनाशाय, दीपज्योतिनमोऽस्तुते॥

7. दीये की देखभाल: 

दीया जलते समय उसकी लौ को लगातार देखते रहें और यह सुनिश्चित करें कि वह बुझने न पाए।

8. पुरानी दीया ही जलाएं

कोशीश करें कि दीया हमेशा न बदली जाए, मिट्टी हो या पितल एक दीपक का इस्तेमाल सालों साल करें, यह पुराना दीया विशेष फलदायी होता है।

9. किस देव के सामने जलाएं कैसी दीया

बता दें की हमेशा देवताओं के सामने गोल बत्ती वाली दीया जलाएं और देवीयों के सामने लंबी बत्ती वाली दीया जलाएं, लंबी बत्ती वंश वृद्धि का प्रतिक है।

इसे भी पढ़ें: कैसे हुई बेलपत्र की उत्पत्ति?, मां पार्वती से है खास संबंध

10. अपनी दीया ही जलाएंं

मंदिर जाएं, तो हमेशा घर से दीया लेकर जाएं, वहां रखी हुई दीया जलाने से दीप जलाने का फल आपको नहीं बल्कि जिसका दीप है उसे मिलेगा।

इस प्रकार से शास्त्रानुसार दीया जलाने से घर में सुख, शांति, और समृद्धि का वास होता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल