चेतावनी! आपके रिलेशनशिप को बर्बाद कर सकता है 'बेड रोटिंग ' का ट्रेंड

हाल ही में इंटरनेट पर तेजी से लोकप्रिय हो रहा 'बेड रोटिंग' ट्रेंड आपकी रिलेशनशिप के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है, एक मनोवैज्ञानिक ने ऐसा दावा किया है।

रिलेशनशिप डेस्क. सोशल मीडिया के जमाने में आए दिन नए-नए ट्रेंड पॉपुलर होते रहे हैं। जिसे युवा काफी ज्यादा फॉलो करते हैं। इन दिनों बेड रोटिंग (Bed Rotting) का शब्द काफी ट्रेंड में हैं। इस ट्रेंड में लोग बेड पर पड़े रहते हैं। चादर में खुद को घंटों लपेटकर रखते हैं। इसके जरिए लोग काम के प्रेशर को कम करने के लिए सेल्फ केयर पर फोकस करते हैं। ना सोना और ना सोचना बस फोन स्क्रॉल करना या टीवी देखना पसंद करते हैं। GenZ की भाषा में इसे ही (Bed Rotting)कहा जाता है। हालांकि हैंगओवर वाले दिनों में ऐसा करते हैं तो चलता है। लेकिन अगर यह आदत बन जाए तो फिर रिश्ते में नीरसता ला सकती है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह ट्रेंड तेजी से भागती जिंदगी से उपजे 'सामाजिक बर्नआउट' का नतीजा है। हालांकि आराम लेना जरूरी है, लेकिन अगर इसे जरूरत से ज्यादा कर लिया जाए, खासकर अपने पार्टनर के साथ, तो यह रिश्तों में बोरियत और ठहराव ला सकता है। द मिरर से बातचीत में साइकोलॉजिस्ट डॉ. ललिता सुग्लानी कहती हैं कि आज की दुनिया में प्रोडक्टिविटी का महिमामंडन किया जाता है, जिससे लोग थकान का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में लोग सिंपल और इनएक्टिविट एक्टिविटी करने में लग गए हैं।

Latest Videos

रिश्तों पर बेट रोटिंग का निगेटिव असर

डॉ. सुग्लानी के अनुसार, "शुरुआत में 'बेड रोटिंग' पार्टनर के साथ रिलैक्स करने और क्वालिटी टाइम बिताने का अच्छा तरीका लग सकता है, लेकिन अगर यह आदत बन जाए, तो रिश्ते में ठहराव और नीरसता पैदा कर सकती है।" रोमांटिक रिश्ते डायवर्सिटी और न्यू एक्सपिरियेंस पर बेस्ट होते हैं। यदि कपल्स केवल इनएक्टिव समय बताने लगे तो रिश्ता ठहर सकता है और इंटीमेसी घट सकती है। एक्टिव और दिलचस्प डेट्स या सामाजिक गतिविधियों के बिना कपल्स रिश्ते की ऊर्जा खो सकते हैं, जिससे लंबे समय में उनका जुड़ाव और संतुष्टि प्रभावित हो सकती है।

Bed Rotting के फीजिकल नुकसान

दिन भर बेड पर पड़े रहने से कमर में दर्द हो सकता है। शरीर की मांसपेशियों में दर्द और एंठन शुरू हो सकता है। सुस्ती छाई रहेगी और आप बीमार महसूस करने लगेंगे। मोटापा भी घर कर सकता है।

बेड रोटिंग से बचने के उपाय

सुग्लानी कहती है कि सबसे पहले एक टाइम फ्रेम इसके लिए बनाएं। बेड रोटिंग के लिए लिमिट टाइम रखें, ताकि यह आदत न बन सके। इसके अलावा डेली लाइफ में छोटे-छोटे टास्क शामिल करने से भी बेड रोटिंग की आदत नहीं पड़ेगी। छुट्टी के दिन पार्टनर के साथ बाहर जाएं। उनके साथ एक्टिविटी करें। इससे लाइफ में बोरियत भी नहीं आएगी और रिश्ता काफी मजबूत होगा। इसके अलावा बिस्तर पर लेटे लेटे ही आप पार्टनर के साथ कुछ कडल मूमेंट कर सकते हैं। ये भी रिश्ते में एनर्जी भरने का काम करती है।

और पढ़ें:

हर कोई करेगा प्यार, ग्रेसफुल बनने के लिए 8 प्रैक्टिकल टिप्स

भारत के युवा डेटिंग के 'नर्सरी क्लास' में हैं, विदेशी महिला का अनुभव

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | LOK SABHA | RAJYA SABHA |
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Sambhal के लिए निकले तो छावनी बना बॉर्डर, जमकर हो रहा हंगामा
महाराष्ट्र में क्या है 6-1 फॉर्मूला? जिससे हो सकता है मंत्रिमंडल का बंटवारा । Maharashtra New CM
अखिलेश यादव ने सुनाया संभल हिंसा का एक-एक सच, मौन होकर सुनते रहे BJP के दिग्गज सांसद
PM Modi LIVE: तीन नए आपराधिक कानूनों के सफल कार्यान्वयन को राष्ट्र को समर्पित किया