
Celebrity Relationship Update: रिश्ते जब भरोसे और समझदारी पर टिके हों, तो हर तूफान का सामना कर लेते हैं। लेकिन जब किसी रिश्ते की शुरुआत ही सवालों से घिरी हो, तो उसका टिक पाना आसान नहीं होता। एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी की शादी भी कुछ ऐसी ही कहानी बयां करती है। महज तीन साल में ही उनकी शादी तलाक के दरवाजे पर खड़ी नजर आ रही है। शुरुआत से ही यह रिश्ता विवादों में रहा-दोस्ती, धोखा, प्यार, शादी और अब तलाक की अटकलें। यह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं, बल्कि एक सच्ची कहानी है, जो रिश्तों की गहराई और जटिलता को बयां करती है।
इस कहानी का हीरो सोहेल कथूरिया है, जिसकी पहली शादी रिंकी बजाज से साल 2016 में हुई थी। लेकिन तलाक के बाद दोनों की राहें अलग हो गईं। हंसिका और रिंकी अच्छे दोस्त थीं। कहा जाता है कि सोहेल से मिलने के बाद हंसिका की उनसे नजदीकियां बढ़ने लगीं। रिंकी और सोहेल की शादी टूटने के बाद हंसिका ने साल 2022 में बड़ी धूमधाम से अपनी दोस्त के एक्स-हसबैंड से शादी कर ली।
कई लोगों ने इसे दोस्ती से धोखा बताया, लेकिन हंसिका ने चुप्पी साधे रखी और आगे बढ़ गईं। उनकी शादी सिर्फ एक फंक्शन नहीं, बल्कि एक शाही जश्न थी। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हंसिका और सोहेल के बीच दूरियां आ गई हैं और दोनों के रास्ते तलाक की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि दोनों ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
और पढ़ें: 'मैं कभी फोन नहीं चेक करती'...कैटरीना ने खोला विक्की संग मजबूत रिश्ते का राज
कहा जा रहा है कि हंसिका इन दिनों अपनी मां के साथ रह रही हैं। ना साथ की तस्वीरें हैं, ना सोशल मीडिया पोस्ट, ना ही कोई बयान-बस एक अजीब सी चुप्पी है, जो बहुत कुछ कह जाती है। हंसिका की ये जर्नी सिर्फ एक सेलेब्रिटी गॉसिप नहीं, बल्कि उन सच्चाईयों की झलक है जो कई लोग जीते हैं-जहां रिश्ते अचानक बनते हैं, तेजी से आगे बढ़ते हैं, और फिर चुपचाप बिखर जाते हैं।