Weight Loss Tips: बिना वर्कआउट...बिना डाइटिंग के पाए मोटापे से छुटकारा, करें ये सिर्फ 5 काम

हर किस को छरहरी काया पाने की ख्वाहिश होती है। इसके लिए वो डाइटिंग करते हैं, जिम में पसीना बहाते हैं। अपनी कोशिश में कामयाब भी हो जाते हैं। लेकिन कुछ दिनों बाद जब वो वजन कम करने वाली रूटीन से हटते हैं तो मोटापा फिर से घेर लेता है। तो चलिए हम मोटापा कम करने का परमानेंट जुगाड़ बताते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2022 12:35 PM IST

लाइफस्टाइड डेस्क. वजन का बढ़ जाना ज्यादा आसान है। लेकिन उसे कम करना बहुत ही मुश्किल। हालांकि जो लोग ये ठान लेते हैं कि उन्हें स्लिम होना है तो वो सफल भी हो जाते हैं। जिम में घंटों पसीना बहाकर, डाइटिंग करके वो अपने लक्ष्य को पा लेते हैं। लेकिन जैसे ही वो अपने पुराने रूटीन पर लौटते हैं फिर से वजन बढ़ने लगाता है। लेकिन परमानेंट वजन कम करने के लिए सिर्फ आपको अपने लाइफस्टाइल में थोड़ा बदलाव करना होगा और धैर्य रखना होगा। आइए जानते हैं वो पांच काम जिसके करने से छरहरी काया आपको मिल जाएगी। वो भी बिना डाइटिंग और वर्कआउट से।

1. मेथी का पानी हर सुबह लें
मोटापा से छुटाकार पाना चाहते हैं तो मेथी के पानी को अपने डाइट में शामिल कर लें। हर रोज सुबह खाली पेट मेथी के पानी का सेवन करें। ये टेस्टेंड और डाइटीशियन की तरफ से दिया गया सुझाव है। इसके लिए हर दिन रात में एक गिलास पानी में एक चम्मच मेथी का दाना डालकर रहने दे। सुबह इसे गर्म करके गुनगुना कर लें। इसके बाद इसे खाली पेट पी लें। एक महीने के अंदर आपको खुद में फर्क देखने को मिलने लगेगा। 

Latest Videos

2. ओवरइटिंग करने से बचे
 खाने के सिस्टम में थोड़ा बदलाव करके भी आप वजन पर कंट्रोल कर सकते हैं। करना बस इतना होगा कि ज्यादा खाने की जगह थोड़ा-थोड़ा और कई बार में खाए। एक बार में ज्यादा भोजन लेने से पेट से जुड़ी समस्या खड़ी हो जाती है और मोटापा बढ़ता है। इसके साथ ही रात का खाना बेड पर जाने से 2 घंटे पहले जरूर खा लें। 

3. ग्रीन टीन से मोटापा होगा दूर
लंच करने के बाद आप एक बड़े कप में ग्रीन टी का सेवन जरूर करें। ग्रीन टी में कोई सुगर ऐड मत कीजिए। इसमें नींबू का रस मिला सकते हैं। इससे खाना आसानी से पच जाता है। 

4. डिनर लाइट और ब्रेकफास्ट थोड़ा हैवी लें
कहते हैं ब्रेकफास्ट राजा की तरह, लंच राजकुमार की तरह और डिनर भिखारी की तरह करना चाहिए। ब्रेकफास्ट आप अच्छे से कीजिए। लेकिन डिनर में रोटी चावल खाने की बजाय दाल या सब्जियों का सूप बनाकर पी सकते हैं। इसके अलावा अंडा या पनीर का सेवन कर सकते हैं। 

4. आधा घंटा वॉक जरूरी
जिम और वर्कआउट नहीं लेकिन आधा घंटा वॉक हर रोज जरूर करें। तेज-तेज कदमों से चलें। अगर तेज नहीं चल पाने में सक्षम है तो फिर 4 से 5 किलोमीटर हर रोज टहलें। घर के अंदर भी आप ये काम कर सकते हैं। 

(डिस्क्लेमर: इस लेख में बताई गई जानकारी सामान्य जानकारी पर आधारित है। एशियानेट हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसे केवल सुझाव के रूप में लें। ज्यादा जानकारी के लिए डॉक्टर या विशेषज्ञ से संपर्क करें।)

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजनीति से संन्यास लेने जा रहे हैं शरद पवार! दे दिया ये बड़ा संकेत
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया